- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वच्छ और सुंदर शहर निर्माण के लिए...
Nagpur News: स्वच्छ और सुंदर शहर निर्माण के लिए नागरिक करें सहयोग- वसुमना पंत
- अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में 10 जोन में सामूहिक स्वच्छता
- महानगरपालिका का स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ' अभियान
Nagpur News महानगरपालिका के स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ' अभियान अंतर्गत 10 जोन में गहरी सफाई (डीप क्लीनिंग) अभियान को चलाया गया। अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के नेतृत्व में 10 जोन के अलग-अलग प्रभागों में गंदगी के ढेर को सफाई किया गया। अपने संबोधन में अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत ने कहा कि शहर में सफाई को लेकर कोई भी कोताही नहीं हाेनी चाहिए, इस लिहाज से सभी जोन में अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष गंदगी सफाई करने का संकल्प किया गया है। ऐसे में स्वच्छ शहर और सुंदर शहर को निर्माण करने के लिए नागरिकों ने भी सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुख्य स्वच्छता अधिकारी गजेंद्र महल्ले, लक्ष्मीनगर जोन के सहायक आयुक्त सतीश चौधरी, जोनल अधिकारी ऋषिकेश इंगले, स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर एवं ग्रीन विजिल फाउंडेशन के कौस्तव चॅटर्जी, , मिट्टी विरहित बाग समूह के उमेश चित्रिव, आरजे आमोद, विनय पटवर्धन, टीम लीडर सुरभि जयस्वाल, मेहुल कोसुरकर, शीतल चौधरी, बिष्णुदेव यादव, श्रीया जोगे, समेत अन्य अधिकारी, स्वच्छता कर्मचारी, एनडीएस के जवान उपस्थित थे।
लक्ष्मीनगर से अभियान आरंभ : अभियान का आरंभ मनपा की अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत के हाथों लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत ऑरेंज सिटी स्ट्रीट, सहकारनगर परिसर में किया गया। अभियान में लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत ऑरेंज सिटी स्ट्रीट, सहकारनगर, धरमपेठ जोन अंतर्गत मेन रोड व बालोद्यान परिसर, हनुमाननगर जोन अंतर्गत सोमवारी क्वार्टर, तुकडोजी पुतला परिसर, धंतोली जोन में म्हाडा, शनिवारी व सुभाष रोड परिसर, नेहरुनगर जोन अंतर्गत जवाहर वस्तीगृह और हसनबाग परिसर, गांधीबाग जोन अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप संतरा मार्केट, सतरंजीपुरा जोन में भारत माता चौक से तबला बाजार, मस्का साथ मार्ग परिसर, लकडगंज जोन में मिनी मातानगर परिसर, आशीनगर जोन के महेन्द्र नगर परिसर, मंगलवारी जोन अंतर्गत हसन गॅरेज, मोहन नगर रोड परिसर में स्वच्छता की गई।
Created On :   5 July 2025 4:38 PM IST