Nagpur News: ग्रामीण क्षेत्र में दंत फ्लोरोसिस पीड़ितों की संख्या बढ़ रही, दूषित पानी से हो रहे बच्चों के दांत खराब

ग्रामीण क्षेत्र में दंत फ्लोरोसिस पीड़ितों की संख्या बढ़ रही, दूषित पानी से हो रहे बच्चों के दांत खराब
  • 47 फीसदी विद्यार्थियों को फ्लोराइड
  • स्वास्थ्य विभाग ने जताई चिंता

Nagpur News जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दंत फ्लोरोसिस पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है। 47 फीसदी से अधिक विद्यार्थियों में दंत फ्लोरोसिस बीमारी पाई गई है। स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच में यह बात सामने आई है। दूषित जल में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से यह बीमारी बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर चिंता जताई है। ग्रामीण क्षेत्र के दो स्कूलों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय फ्लोरोसिस प्रतिबंध एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित शिविर में यह खुलासा हुआ है।

123 की जांच में 58 को बीमारी : पारशिवनी तहसील के माहुली व घुक्सी गांव में जिला परिषद के दो उच्च प्राथमिक शालाओं में मुख स्वास्थ्य एवं फ्लोरोसिस जांच शिविर आयोजित किया गया। 123 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 56 विद्यार्थियों में सौम्य दंत फ्लोरोसिस और 2 में मध्यम दंत फ्लोरोसिस पाया गया। 15 बच्चों के मूत्र नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के 8 नागरिकों में भी फ्लोरोसिस संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बीमारी दूषित जल पीने से हो रही है। पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा 1.5 पीपीएम से अधिक होने पर यह बीमारी होती है।

प्रभावितों को अस्पताल भेजा : जिन बच्चों व ग्रामीणों को बीमारी से प्रभावित पाया गया, उन्हें उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित बच्चों और नागरिकों को कैल्शियम, विटामिन-सी और मल्टी विटामिन की दवाएं वितरित कीं। बताया गया कि आहार में दूध, दही और हरी पत्तेदार सब्जियों का अधिक सेवन करने पर इस रोग से बचा जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि पेयजल में फ्लोराइड की मात्रा 1.5 पीपीएम से अधिक हो, तो दीर्घकालिक सेवन से डेंटल फ्लोरोसिस, स्केलेटल फ्लोरोसिस और नॉन-स्केलेटल फ्लोरोसिस जैसे रोग हो सकते हैं। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. एन.बी. राठोड़, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. असीम इनामदार, जिला मुख स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दानिश इकबाल का विशेष मार्गदर्शन में शिविर के सफलतार्थ दंत शल्य चिकित्सक डॉ. अश्विनी पाटिल, फ्लोरोसिस सलाहकार डॉ. नीलम भटनागर, लैब तकनीशियन रोशन कांबले आदि ने सहयोग किया।


Created On :   5 July 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story