Nagpur News: डीन के तबादले से डेंटल सुपर स्पेशलिटी के लोकार्पण पर लगा ग्रहण

डीन के तबादले से डेंटल सुपर स्पेशलिटी के लोकार्पण पर लगा ग्रहण
  • 13 जुलाई को स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन पर बनी थी सहमति
  • आगे की तिथि पर फिलहाल किसी को कोई जानकारी नहीं

Nagpur News कभी-कभी व्यक्ति विशेष अचानक इधर-उधर हो जाने से तय कार्यक्रमों पर असर होता है। नागपुर के शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के साथ भी यही हुआ है। यहां के अधिष्ठाता डॉ. अभय दातारकर का जलगांव दंत चिकित्सालय में तबादला होने से एक महत्वाकांक्षी योजना के लोकार्पण पर ग्रहण लग गया है।

दंत चिकित्सालय से संलग्न नए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण 13 जुलाई को करने पर सहमति बनी। यह दिवस दंत चिकित्सालय का स्थापना दिवस है, इसलिए इस दिन लोकार्पण के लिए अधिष्ठाता समेत दंत चिकित्सालय के कुछ अधिकारी भाग-दौड़ कर रहे थे, लेकिन अब लोकार्पण को लेकर उत्साह कम हो गया। 13 जुलाई को लोकार्पण नहीं हो सकेगा।

विकास ठप होने की संभावना : शासकीय दंत महाविद्यालय एवं अस्पताल बनकर तैयार हो गया है, लेकिन अधिष्ठाता के तबादले ने इस कार्यक्रम पर पानी फेर दिया है। सूत्रों ने बताया कि, पिछले 7 साल से इस योजना को पूरा करने के लिए प्रयास जारी है। अधिष्ठाता डॉ. दातारकर ने 4 साल पहले पद संभालने के बाद योजना को गति मिली। जिन विकासकार्यों को उन्होंने गति दी, वे अब ठप हाेने की संभावना है।

राजनीति से जोड़ा जा रहा तबादला : डॉ. दातारकर के तबादले को राजनीति से जोड़ा जा रहा है। तबादले को लेकर अलग-अलग चर्चा का बाजार गर्म है। कुछ समय पहले विधायक डॉ. नितीन राऊत ने डॉ. दातारकर पर विद्यार्थियों के साथ नियमबाह्य व्यवहार, जानबूझकर फेल करना, अनुपस्थिति लगाना, बेटे के मेडिकल दाखिले के लिए आेबीसी नॉन-क्रीमिलेयर प्रमाणपत्र प्राप्त करना आदि आरोप लगाए गए थे। डॉ. दातारकर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। जिन छात्रों को फेल करने का अारोप लगाया गया था, उसे निराधार बताया था। डॉ. दातारकर ने अपने बेटे के प्रमाणपत्र को नियमानुसार बनाने की पुष्टि भी की थी। तब डॉ. राऊत और डॉ. दातारकर का विवाद चिकित्सा और राजनीति के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना था। हाल ही में हुए उनके तबादले को दोनों के बीच हुए आरोप-प्रत्यारोप का नतीजा माना जा रहा है।


Created On :   5 July 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story