- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में वर्धा रोड पर बनेगा नया...
Nagpur News: नागपुर में वर्धा रोड पर बनेगा नया अत्याधुनिक सांस्कृतिक हब

- दैनिक भास्कर के आयोजन नितीन गडकरी की घोषणा
- 600 लोगों की क्षमता का एसी हॉल और ओपन थिएटर
Nagpur News होटल रेडिसन के पास एक सात मंजिला सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने शुक्रवार को ‘दैनिक भास्कर’ द्वारा आयोजित ‘मैंगो फूड फेस्ट’ के पहले दिन ‘नागपुर उत्सव’ के दौरान की। दक्षिण मध्य सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा- यह कॉर्पोरेशन की जगह जिसे रेडी रेकनर के हिसाब से किराए पर ली गई है। इस बहुउद्देशीय भवन में खासदार क्रीड़ा, सांस्कृतिक महोत्सव और स्थानीय कलाकारों के लिए सुविधाएं होंगी। यहां 600 लोगों की क्षमता का एक एयर कंडीशन हॉल बनाया जाएगा और इसे संगीत, नृत्य और नाटक की प्रैक्टिस करने वाले नागपुर के कलाकारों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।
चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत होगा संचालन
यह प्रोजेक्ट एक चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत संचालित होगा, जिसका उद्देश्य नागपुर के सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देना और कलाकारों को मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा- वे एग्रो विजन और विदर्भ एडवांटेज जैसे मंचों से किसानों और क्षेत्रीय विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
गार्डन से सजेगा परिसर
सात मंजिला इस इमारत के पीछे पब्लिक यूटिलिटी प्लॉट पर 600 लोगों की क्षमता का ओपन एयर थिएटर भी बनाया जाएगा। यह सोसाइटी द्वारा प्रदान किए गए भूखंड पर विकसित होगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को आर्किटेक्ट हबीब खान ने डिजाइन किया है। परिसर में 300 वाहनों की पार्किंग सुविधा और आकर्षक गार्डन भी होगा, जिससे यह स्थान सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए उपयुक्त बन जाएगा। अनुमान है कि, आगामी दो वर्ष में यह सुविधाएं पूर्ण रूप से अधिकृत तौर पर जनता के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।
Created On :   10 May 2025 7:38 PM IST