Nagpur News: तेंदुए का शिकार करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड में

तेंदुए का शिकार करने वाले आरोपी पुलिस रिमांड में
हिंगना में की थी वारदात

Nagpur News नागपुर वन विभाग ने तेंदुए का शिकार करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। हिंगना तहसील के भिवकुंड क्षेत्र में हुई घटना के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को धरदबोचा। उनके कब्जे से शिकार में इस्तेमाल हथियार व अन्य सबूत बरामद किए। कार्रवाई उप वन संरक्षक डॉ. विनीता व्यास के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक यश काले, वन परिक्षेत्र अधिकारी शीतल कणोने ने की।

हथियार जब्त : भिवकुंड क्षेत्र में मंगलवार को तेंदुए का शिकार करने की गुप्त सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती कांसे के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पहला संदिग्ध मौके पर मिलते ही उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया तथा हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत जब्त कर लिए। दूसरे आरोपी को बुटीबोरी में ट्रैप के जरिए पकड़ा, जबकि तीसरे आरोपी को भिवापुर तहसील के खंडालारी से रात में गिरफ्तार किया। तीनों को सेलु न्यायालय ने शुक्रवार, 12 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया। कार्रवाई में वनपाल आनंद तिडके, वनपाल लता माडलकर, वनरक्षक प्रीति नेवारे व अन्य कर्मचारी शामिल हुए।

आदमखोर तेंदुआ पहुंचा गोरेवाड़ा : मानद वन्यजीव संघर्ष के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन बाघ, तेंदुओं को पकड़ना पड़ रहा है। दो दिन पहले गोरेवाड़ा में एक बाघ को लाने के बाद गुरुवार को आरमोरी वन परीक्षेत्र से एक मादा तेंदुए को गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र में लाया गया। इस तेंदुए ने 2 इंसानों की जान ली थी। जिसके बाद वड़सा वन परीक्षेत्र से तेंदुए को पकड़कर गोरेवाड़ा बचाव केन्द्र में लाया गया है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनी ए.एस. ने तेंदुए की जांच कर इसे देख-रेख में रखा है।

पारडी : आतंक मचाने वाले तेंदुए को जंगल में छोड़ा: बुधवार को पारड़ी के शिव नगर में आतंक मचाने वाले तेंदुए को गुरुवार की शाम वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया। इस तेंदुए ने 7 लोगों को घायल किया था। वन विभाग ने पारडी क्षेत्र से पकड़कर इसे सेमिनरी हिल्स के टीटीसी में लाया था। तेंदुए के हमले में जख्मी हुए 4 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें एक आईसीयू में है। पारडी में हमले के बाद तेंदुए को लेकर अफवाहे तेज होने लगी हैं। 2 दिन में टीटीसी में 5 से ज्यादा कॉल आए हैं, जिसमें तेंदुआ देखने की बात कही गई, लेकिन रेस्क्यू टीम को सर्च करने के बाद कोई नहीं दिखाई दिया।

Created On :   12 Dec 2025 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story