लापरवाही पड़ सकती है भारी: नागनदी में डाला जा रहा सड़क खुदाई का मलबा, जलप्रवाह पर असर

नागनदी में डाला जा रहा सड़क खुदाई का मलबा, जलप्रवाह पर असर
लक्ष्मीनगर जोन की लापरवाही से जलप्रवाह रुकने की नौबत

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में बड़े और व्यस्त रास्तों का सीमेंटीकरण जारी है। पुराने रास्तों की खुदाई से निकलने वाली सामग्री को डालने के लिए भांडेवाड़ी में व्यवस्था की गई है, लेकिन मलबा को नाग नदी में पाटा जा रहा है। लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत यशवंत स्टेडियम के समीप फेज-3 के तहत रास्ते का सीमेंटीकरण आरंभ किया गया है। जोन के जिम्मेदार अभियंता की अनदेखी के चलते ऐसा हो रहा है।अहम बात यह कि धरमपेठ जोन के अंतर्गत आने वाले नाग नदी के हिस्सें में मलबा डालने को लेकर धरमपेठ और लक्ष्मीनगर जोन के अभियंताओं को कानोकान खबर तक नहीं है।

कहीं कोई रोक-टोक नहीं

लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत यशवंत स्टेडियम के समीप रास्ते का सीमेंटीकरण आरंभ किया गया है। इस काम के दौरान ठेका एजेंसी ने रास्ते की खुदाई के बाद मिट्‌टी और सिमेंट सामग्री को लाकर नाग नदी में डाल दिया है। हैरानी यह है कि धंतोली मनपा जोन कार्यालय के सामने नाग नदी में सामग्री डालने को लेकर कोई रोक-टोक भी नहीं हुई। इसकी वजह यह है कि नाग नदी का यह हिस्सा धरमपेठ जोन कार्यालय अंतर्गत आता है। सवाल यह है कि महज एक माह पहले ही नाग नदी में जल-जमाव के चलते शहर में परेशानी हुई थी। इतना ही नहीं, मई माह में नदी सफाई अभियान में इस हिस्से को साफ किया गया था, ताकि जलजमाव की स्थिति नहीं बन पाए। बावजूद इसके अब सीमेंट रोड बनाने वाली ठेका एजेंसी ने नाग नदी में सीमेंट और मिट्‌टी की सामग्री डालकर जलप्रवाह को बंद कर दिया है।


Created On :   31 Oct 2023 10:09 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story