आरोप: ई रिक्शा चालक ने यातायात पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ई रिक्शा चालक ने यातायात पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
गाली-गलौज कर जबरन चालान थमाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। .ई-रिक्शा चालक ने यातायात विभाग के तीन पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गाली-गलौज कर नकदी छीनने व जबरन चालान थमाने का आरोप है। गुरुवार को कॉटन मॉर्केट चौक में घटित वाकये की शिकायत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों से की गई है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

क्या है मामला : ई-रिक्शा चालक राजेंद्र निमजे हैं। गुरुवार की दोपहर करीब पौने बारह बजे के दौरान वह कॉटन मार्केट स्थित यातायात सिग्नल पर रुका हुआ था तभी कॉटन मार्केट यातायात विभाग का प्रशांत नामक पुलिस सिपाही उसके ऑटो में आकर बैठ गया और उससे लायसेंस के बारे में पूछताछ करने लगा। इसपर राजेंद्र का कहना था कि परिवहन विभाग ने अभी तक ई-रिक्शा के लिए लायसेंस जारी नहीं किया है। सिर्फ रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। उनके लिए वर्दी भी अनिवार्य नहीं है फिर भी चालान की आड़ में उससे अभद्रता से पेश आए। उसके बाद राजेंद्र को यातायात कार्यालय में ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उससे एक हजार रुपए की मांग की गई। राजेंद्र ने धंधे के 600-700 रुपए शर्ट की जेब से निकालकर दिखाए तो पीछे बैठे पुलिस कर्मी ने जेब से वह रुपए निकाल लिए। इसको लेकर तीखी बहस होने से बाद में ऑटो चालक की वर्दी पहनी होने से पांच सौ रुपए का चालान उसे थमा दिया गया। इस बीच राजेंद्र ने फोन कर इसकी जानकारी रिश्तेदार रविकांत धार्मिक को दी। वह जब पहुंचा तो भास्कर व अमोल नामक सिपाही सादे लिबास में था और उसने भी गाली-गलौज करते हुए पांच हजार रुपए का चालान थमाने की धौंस जमाई। इतना ही नहीं तो प्रकरण दर्ज कर उन्हें हवालात में बंद भी बंद करने की चेतावनी दी। इस बीच घटित वाकये की शिकायत पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, यातायात विभाग की उपायुक्त चेतना तिडके और गणेशपेठ थाने में की गई है।

Created On :   27 Oct 2023 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story