Nanded News: हिंद दी चादर शहीदी समागम की पूर्व तैयारियों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया जायजा

हिंद दी चादर शहीदी समागम की पूर्व तैयारियों की समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने लिया जायजा
  • राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाला हो कार्यक्रम
  • जिलाधिकारी राहुल कर्डिले का आकाशवाणी साक्षात्कार

Nanded News. तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, नांदेड में आयोजित होने वाले ‘हिंद दी चादर’ गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी समागम वर्ष के कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा 18 जनवरी को की गई। जिला नियोजन भवन के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांसद अशोकराव चव्हाण ने की। बैठक में सांसद डॉ. अजीत गोपछड़े, विधायक राजेश पवार और जितेश अंतापुरकर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) रामेश्वर नायक, जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, कार्यकारी अधिकारी जगदीश सकवान, उपजिलाधिकारी किरण अंबेकर सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय एकता का संदेश देने वाला हो कार्यक्रम

अध्यक्षीय भाषण में सांसद अशोकराव चव्हाण ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के बलिदान और उनके विचारों को समाज तक पहुंचाने वाला यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करने वाला होना चाहिए। उन्होंने सिख, सिकलीगर, बंजारा, लबाना, सिंधी, मोहयाल, वाल्मीकि, उदासीन और वारकरी परंपरा के योगदान को भी स्मरणीय बताया।

मुख्यमंत्री के ओएसडी रामेश्वर नायक ने जानकारी दी कि इस शहीदी समागम का पहला चरण 7 दिसंबर को नागपुर में संपन्न हुआ था। इसके बाद 24 और 25 जनवरी 2026 को नांदेड के मोदी मैदान में भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और संत-महंतों की उपस्थिति अपेक्षित है।

जिलाधिकारी राहुल कर्डिले का आकाशवाणी साक्षात्कार

गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी समागम वर्ष की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल कर्डिले का साक्षात्कार नांदेड आकाशवाणी के प्रसारण अधिकारी राहुल आत्राम द्वारा लिया गया है। यह साक्षात्कार सोमवार, 19 जनवरी 2026 को सुबह 8:40 बजे नांदेड आकाशवाणी से प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   18 Jan 2026 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story