New Delhi News: डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा - औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में तेजी लाना जरूरी

- सीएसआईआर प्रयोगशालाओं की वैज्ञानिक उपलब्धियों और प्रौद्योगिकीय योगदान की हुई समीक्षा
- औद्योगिक सहयोग को बढ़ाने प्रौद्योगिकी हस्तांतरण में तेजी लाना जरूरी
New Delhi News. केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने भारत की औद्योगिकी भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांरण में तेजी लाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मजबूत उद्योग साझेदारी और प्रयोगशाला अनुसंधान को सामाजिक और वाणिज्यिक अनुप्रयोगों में तेजी से परिवर्तित करना महत्वपूर्ण है। डॉ. सिंह ने तिरुपति में आयोजित एक बैठक में चेन्नई और हैदराबाद स्थित सीएसआईआर प्रयोगशालाओं की वैज्ञानिक उपलब्धियों और प्रौद्योगिकीय योगदान की समीक्षा करते हुए यह बात कही। समीक्षा बैठक में प्रयोगशालाओं की हाल की उपलब्धियों का आकलन करने और भारत सरकार द्वारा देश के वैज्ञानिक और नवाचार इको-सिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए दिए जा रहे निरंतर प्रोत्साहन के संदर्भ में राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ उनके तालमेल का मूल्यांकन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के निदेशकों ने अपनी प्रमुख उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और प्रभावशाली अनुसंधान, नवाचार और उद्योग सहयोग के लिए भविष्य के तरीकों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर सीएसआईआर-सीईसीआरआई के निदेशक डॉ. के. रामेशा ने इलेक्ट्रोकेमिकल प्रौद्योगिकियों, ऊर्जा भंडारण और स्वच्छ ऊर्जा में सीएसआईआर-सीईसीआरआई के कार्यों को रेखांकित किया, जिसमें सोडियम-आयन बैटरी, प्रयुक्त बैटरियों से धातु पुनर्प्राप्ति, हरित हाइड्रोजन उत्पादन और कार्बन-डाईऑक्साइड कैप्चर में स्वदेशी प्रयास शामिल हैं।
Created On :   26 Dec 2025 7:50 PM IST








