ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल

1 dead, 3 injured in tractor and bike collision
ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल
ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल

डिजिटल डेस्क कटनी/बहोरीबंद ।  बहोरीबंद थानांतर्गत बाकल रोड में ट्रैक्टर और बाइक की भिडंत हो गई जिस दौरान एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं हादसे में काल कवलित हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम लगभग सात बजे बहोरीबदं से बाकल की तरफ जा रहे टैैक्टर की सीधी भिडंत सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जो गई जिसमें चार लोग सवार थे। बरही-पटना के बीच डिहुंटा मोड़ पर तलैया के सामने हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप पिता मिलन चौधरी (23) निवासी चांदनखेड़ा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी महेंद्र पिता लक्ष्मण चौधरी, कृष्ण कुमार पिता दुर्जन चौधरी, अन्नू पिता रवि चौधरी गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों का को बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया जहां उन्हें उपचार सुविधा मुहैया कराई गई। मृतक का शवपरीक्षण शुक्रवार को होगा।

Created On :   29 Jan 2021 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story