- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- एमएस सुब्बुलक्ष्मी जन्मशती पर जारी...
एमएस सुब्बुलक्ष्मी जन्मशती पर जारी होंगे 100 और 10 रुपए के नए सिक्के
By - Bhaskar Hindi |12 Sept 2017 12:10 PM IST
एमएस सुब्बुलक्ष्मी जन्मशती पर जारी होंगे 100 और 10 रुपए के नए सिक्के
डिजिटल डेस्क, भोपाल। तमिलनाडु की कर्नाटक सिंगर भारत रत्न प्राप्त स्वर्गीय डॉ. एमएस सुब्बुलक्ष्मी की जन्मशती पर केंद्र सरकार 100 रुपए एवं 10 रुपए के नये सिक्के जारी करेगी। 100 रुपए के नए सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकल तथा 5 प्रतिशत जस्ता होगा। यह 44 मिलीमीटर के वृत्ताकार में होगा तथा इसका औसत वजन 35 ग्राम होगा।
10 रुपए के सिक्के के आउटर रिंग में 92 प्रतिशत तांबा, 6 प्रतिशत एल्युमिनियम तथा 2 प्रतिशत निकल होगा तथा सेंटर पीस यानि केंद्रीय भाग में 75 प्रतिशत तांबा एवं 25 प्रतिशत निकल होगा और यह 27 मिलीमीटर के वृत्ताकार में होगा और इसका औसत वजन 7.71 ग्राम होगा। दोनों सिक्कों पर सत्यमेव जयते, बर्थ सेनेटरी ऑफ डॉ. एमएस सुब्बुलक्ष्मी एवं 1916-2016 अंकित होगा।
Created On :   12 Sept 2017 5:16 PM IST
Next Story