राजा भोज एयरपोर्ट पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

100 feet high national flag will hoist at Raja Bhoj airport
राजा भोज एयरपोर्ट पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज
राजा भोज एयरपोर्ट पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज

डिजिटल डेस्क,भोपाल। राजधानी भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर आज से 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज लहराएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे फहराया। इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  एक मेगावॉट के सौर ऊर्जा पैनल का शिलान्यास भी किया। इस मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन डॉ. गुरु प्रसाद महापात्र, क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर ध्वज फहराने के लिए एक बड़े स्तंभ की स्थापना की गई है। राष्ट्र ध्वज 24 घंटे लहराएगा। राष्ट्रीय ध्वज पर प्रकाश के लिए पॉवर बैकअप की भी व्यवस्था की गई है। 

दिसंबर में सोलर एनर्जी से होगा रोशन
राजा भोज एयरपोर्ट को दिसंबर तक सोलर एनर्जी से रोशन कर दिया जाएगा। इसके लिए करीब 1000 केवी के 350 सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इन पैनल के लगते ही एयरपोर्ट पर प्रति माह 90 फीसदी से ज्यादा बिजली की बचत होने लगेगी। राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग से एयरपोर्ट अथॉरिटी का इस संबंध में MoU हो गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने बताया कि ऊर्जा विभाग ने दिसंबर तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की डेडलाइन दी है। इस काम पर करीब 5.6 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। 

Created On :   22 Sept 2017 11:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story