जिला पंचायत सदस्य के लिये ११ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन

11 candidates filed nomination for district panchayat member
जिला पंचायत सदस्य के लिये ११ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन
पन्ना जिला पंचायत सदस्य के लिये ११ अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामाकंन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिये पंच,सरपंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य तक के लिये नाम निर्दैशन पत्र प्राप्त किये जाने की कार्यवाही ३० मई से प्रारंभ होकर जारी है। आज ०३ जून को जिला पंचायत के कुल १५ निर्वाचन क्षेत्रों में नामाकंन दाखिले की जानकारी के अनुसार ११ अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन दाखिल किये गये है इसके साथ ही जिले में  जिला पंचायत सदस्य के लिये  नामाकंन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल २६ पहँुच गई है अब अभ्यर्थियों को नामाकंन दाखिल करने के लिये दो दिन शनिवार ०४ जून तथा सोमवार ०६ जून ही मिलेगें। जिला पंचायत सदस्य के लिये आज शुक्रवार ०३ जून को जिन १५ अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन दाखिल किये गये उनमें वार्ड क्रमांक ०२ अनारक्षित महिला से अजयगढ़ जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष भरत मिलन पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती माया देवी निवासी ग्राम पिष्टा तहसील अजयगढ़ से नाम दाखिल किया गया। वार्ड क्रमांक ०३ अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त से माधुरी पति दिनेश कुमार निवासी ग्राम सिंहपुर वार्ड क्रमांक ०५ अनुसूचित जनजाति महिला से सीतारानी पति खेल सिंह निवासी बंगला सिरस्वाहा तहसील पन्ना,वार्ड क्रमांक ०६ अनुसूचित जाति महिला से इमरती पति देवीदीन ग्राम साहूपुरा श्यामरडाडा देवन्द्रनगर एवं कमलेश पति लक्ष्मण निवासी ग्राम दुबहिया तहसील देवेन्द्रनगर,वार्ड क्रमांक ०८ अनुसूचित जाति महिला से श्रीमती हुकुम बाई प्रजापति पति बिहारी लाल निवासी  ग्राम लुहरगांव,वार्ड क्रमांक ०९ से बलमान पति अनन्दी निवासी ग्राम मझगवां सरकार तहसील अमानगंज एवं मुकेश कुमार पाठक् पिता जुगल किशोर पाठक निवासी गौरा तहसील अमानगंज वार्ड क्रमांक १० अनारक्षित मुक्त से विपिन कुमार मौर्य पिता राम भजन मौर्य निवासी ग्राम लुधनी तहसील सिमरिया,वार्ड क्रमांक १२ अनुसूचित जनजाति महिला से हरी बाई पति लल्लन सिंह निवासी ग्राम जैतुपुरा तहसील पवई एवं श्रीमती कल्लू बाई पति धीरज निवासी ग्राम सुनेही बिरसिंहपुर तहसील पवई द्वारा नामाकंन दाखिल किये गये। जिला पंचायत सदस्य के लिये अब तक जो २२ नामाकंन दाखिल किये है उनमें ०८ पुरूष तथा १४ महिला अभ्यर्थी शामिल है।

Created On :   4 Jun 2022 4:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story