112 करोड़ से होगा ऑर्डनेंस फैक्टरी का आधुनिकीकरण, स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम

112 crores sanctioned for modernization of Katni Ordnance Factory
112 करोड़ से होगा ऑर्डनेंस फैक्टरी का आधुनिकीकरण, स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम
112 करोड़ से होगा ऑर्डनेंस फैक्टरी का आधुनिकीकरण, स्थापना दिवस पर होंगे कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क कटनी । आर्डनेंस फैक्टरी कटनी को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है। इसके आधुनिकीकरण के लिए 112 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। मार्डनाइजेशन के कार्य टेंडर भी जारी हो गए हैं। यह जानकारी आर्डनेंस फैक्टरी कटनी महाप्रबंधक वी.पी.मुन्घाटे ने निरीक्षण क्वार्टर में आयोजित पत्रकारवार्ता में दी। उन्होने कहा कि विश्व की सबसे बेहतर टेक्नालाजी यहां आए।इस दौरान श्री मुन्घाटे ने आयुध निर्माणियों के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। 

                                             महाप्रबंधक ने बताया कि 18 मार्च 1892 को गन केरिज एजेंसी के नाम से पहली आर्डनेंस फैैक्टरी कोशीपुर बंगाल में प्रारंभ हुई थी। उन्होने कहा कि 18 मार्च को रविवार अवकाश होने के स्थापना दिवस के कार्यक्रम 17 मार्च को होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत 17 मार्च को सुबह आठ बजे निर्माणी प्रांगण में महाप्रबंधक द्वारा आयुध निर्माणी के ध्वजवंदन व रोहण से होगी।  इस कार्यक्रम में शाम 6.15 बजे रक्षा उत्पादनों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रदर्शनी में आयुध निर्माणी कटनी में निर्मित बोफोर्स शेल, टी-90 टैंक के शेल, इंडियन फील्ड गन, 105 एमम बम शेल, 130 एमएम के शेल, हैंडग्रेनेड, स्माल आम्र्स के बुलेट्स, 35.56, 7.62. ए-7, व 1207 एंटी एयर क्राफ्ट एम्युनिशन आदि प्रदर्शनी में आमजनों के अवलोकन के लिए रखे जाएंगे।
                                                  खेलकूद, शिक्षा, सहित अन्य विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन शाम 5.30 बजे निर्माणी के मुख्य द्वार से प्रदर्शनी स्थल कम्युनिटी हाल तक अधिकारी/ कर्मचारियों की रैली निकाली जाएगी। महाप्रबंधक ने बताया कि स्थापना दिवस पर ऐरो मॉडलिंग का विशेष कार्यक्रम होगा। 18 मार्च को दोपहर 3.30 बजे आयुध निर्माणी के स्टेडियम में ऐरो माडलिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नागपुर की ऐरो मॉडलिंग कंपनी द्वारा रोमांचक प्रदर्शन किया जाएगा। महाप्रबंधक ने शहर के नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं से प्रदर्शनी का अवलोकन करने एवं ऐरो मॉडलिंग शो में शामिल होने का आग्रह किया है।

 

Created On :   15 March 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story