परेड को लीड कर रहा था 12 साल का बालक , बेहोश होकर गिरा - मौत

12-year-old boy leading the parade, fell unconscious - Death
परेड को लीड कर रहा था 12 साल का बालक , बेहोश होकर गिरा - मौत
परेड को लीड कर रहा था 12 साल का बालक , बेहोश होकर गिरा - मौत

मंगठार की एमपीईबी स्कूल परिसर में राष्ट्रीय पर्व के दौरान घटना
डिजिटल डेस्क उमरिया
। पाली थाना के मंगठार चौकी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ी  परेड को लीड कर रहा  किशोर आयुष पांडे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। बालक को पहले एमपीईबी अस्पताल फिर शहडोल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राथमिक जांच में पुलिस मौत का कारण पहले से निमोनिया बीमारी से ग्रसित होना बता रही है। डॉक्टर ठंड के चलते मौत का संदेह जता रहे हैं। दूसरी ओर मृतक परिवार में घटना की खबर लगते ही पूरे कॉलोनी में मौत का सन्नाटा फैला हुआ है। आयुष अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था। बहरहाल पुलिस ने पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण ज्ञात होने का आश्वासन दिया है। टीआई राजेश मिश्रा ने बताया रविवार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विद्युत मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल में मुख्य समारोह चल रहा था। पारंपरिक पर्व में आयुष पिता शशिकांत (12) ने भी भाग लिया था। स्कूल की परेड टुकड़ी को वह लीड कर रहा था। सुबह आसमान में धूप के बीच जैसे ही परेड करके वापस अपने कैम्प की तरफ लौटा अचानक अचेत होकर नीचे गिर पड़ा। मौजूद लोगों ने उसे एमपीइबी अस्पताल पहुंचाया, वहां से गंभीर हालत में शहडोल रैफर कर दिया। डॉक्टरों ने जांच कर बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
 

Created On :   27 Jan 2020 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story