umariya News: 13 साल बाद बेटे ने लिया मॉंं की मौत का बदला

13 साल बाद बेटे ने लिया मॉंं की मौत का बदला
आग लगा कर मारने वाले को अपने दोस्त के साथ पहले शराब पिला कर पार्टी की फिर पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला

भास्कर न्यूज, बिरसिंहपुर (उमरिया)। एक बेटे द्वारा अपनी मॉं की मौत का 13 साल बदला लेने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासा 5 जून की रात बिरसिंहपुरपाली थाना के बरा मोहल्ला में हुई मंगठार निवासी कुख्यात अपराधी मनोज पिल्ले की हत्या के मामले में हुआ है। एएसपी पी.एस. महोबिया के अनुसार तुलसीधरन पिल्ले के ४५ वर्षीय बेटे मनोज ने 13 साल पहले मंगठार की लेबर कॉलोनी में रहने वाले शिवेन्द्र चतुर्वेदी की मॉं कमला को घर में घुस कर आग लगा कर मार डाला था। 2012 में हुए इस हत्याकाण्ड में मनोज को जेल भी हुई थी। वह करीब 3 साल जेल में रहा। सुनवाई के दौरान गवाहों के पलट जाने के कारण वह बरी हो गया था। घटना वाली रात शिवेन्द्र (29) ने अपने हम उम्र दोस्त प्रवीण नामदेव के साथ मनोज को बुला कर बरा मोहल्ला में शराब पार्टी की। इसी दौरान बात ही बात में शिवेन्द्र ने समीप पड़ा बड़ा सा पत्थर उठा कर मनोज के सिर पर पटक दिया। इसके बाद वह मनोज पर तब तक पत्थर से वार करता रहा जब तक कि वह मर नहीं गया।

ऐसे सुलझाी कत्ल की गुत्थी

पुनिस द्वारा 36 घंटे भीतर कत्ल की गुत्थी सुलझाए जाने के पीछे उसके द्वारा सायबर सेल से कराए गए तकनीकी परीक्षण और उसके बाद हिरासत में कड़ी पूछताछ की अहम भूमिका रही। चूंकि मृतक मनोज पिल्ले पर करीब एक दर्जन केस दर्ज थे इसलिए पुलिस ने उसकी हिस्ट्री व मामलों से जुड़े लोगों पर निगाहें गड़ाईं। घटनास्थल पर मिली निशानदेही दो संदेहियों शिवेन्द्र और प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस बीच सायबर सेल द्वारा यह पुष्टि किए जाने पर कि घटना वाली रात मृतक व दोनों संदेही एक साथ बरा मोहल्ला में थे। इसके बाद जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Created On :   9 Jun 2025 11:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story