Umaria News: चंदिया की नर्सरी से फैलेगी 4 जिलों में हरियाली

चंदिया की नर्सरी से फैलेगी 4 जिलों में हरियाली
  • वन विकास निगम ने सागौन 15 लाख रूट शूट और पॉली पॉट उमरिया सहित डिंडोरी, रीवा व सीधी भेजे
  • चंदिया नर्सरी में रूट शूट व पॉली पॉट तकनीकी से पौधे उगाए जाते हैं।

डिजिटल डेस्क,उमरिया। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर 10 एकड़ क्षेत्र में फैली चंदिया की नर्सरी से इस साल अकेले उमरिया जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश के 3 अन्य जिलों में भी हरियाली की चादर फैलेगी। वन विकास निगम अपनी इस नर्सरी में तैयार किए गए सागौन के 15 लाख रूट शूट और पॉली पॉट तकनीकी से तैयार किए गए पौघे महाकोशल के उमरिया व डिंडोरी जिले के अलावा विंध्य के रीवा व सीधी भी भेजे गए हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब उमरिया वन विकास निगम ने इतनी बड़ी तादाद में पौधे तैयार कर रोपण के लिए विभिन्न जिलों में भेजे हैं।

50 प्रतिशत बढ़ी मांग

वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक अमित पटौदी ने बताया कि हर वर्ष चंदिया नर्सरी में सागौन के पौधे तैयार किए जाते हैं। जंगल को पुन: विकसित करने तथा सागौन पौधरोपण में उमरिया के पौधे अन्य जिलों की नर्सरी से बेहतर पाए गए हैं। यही कारण है कि इस बार इसकी मांग 10 लाख से बढक़र 15 लाख हो गई है।

श्री पटौदी के अनुसार 5.62 लाख रूट शूट और 70 हजार पॉली पॉट उमरिया जिले में रोपण करने के लिए भेजे गए हैं। 20 जून से 13 जुलाई के बीच समीपी डिंडौरी जिले को 17 हजार तथा रीवा और सीधी के लिए 7.40 लाख रूट शूट भेजे गए हैं।

इस तकनीकी से तैयार किए गए पौधे

चंदिया नर्सरी में रूट शूट व पॉली पॉट तकनीकी से पौधे उगाए जाते हैं। रूट शूट तकनीकी में पहले बेड बनाए जाते हैं, फिर सागौन के बीज डालते हैं। पाली पॉट तकनीकी में छोटी थैलियों में पहले पौधे बनाने की प्रक्रिया की जाती है। सागौन के बीज बोकर उनकी देख-रेख की जाती है। एक वर्ष बाद खुदाई और कटिंग के बाद इन्हें क्रोबार तकनीकी से नए स्थानों में लगाया जाता है।

Created On :   15 July 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story