मुड़वारा-बीना रेलखंड के बीच बनेंगे 120 माइनर मेजर ब्रिज

120 minor Major Bridge to be built between Mundra-Bina Railway
मुड़वारा-बीना रेलखंड के बीच बनेंगे 120 माइनर मेजर ब्रिज
मुड़वारा-बीना रेलखंड के बीच बनेंगे 120 माइनर मेजर ब्रिज

डिजिटल डेस्क  कटनी। कटनी मुड़वारा स्टेशन से बीना स्टेशन तक रेलवे द्वारा थर्ड रेल लाइन के निर्माण की योजना शुरू की गई है। इसके तहत इस रेलखंड पर पडऩे वाले रेलवे समपार की साइडिंग से रेलवे अंडरपास माइनर मेजर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। 256 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इन अंडरपास ब्रिज कार्य की शुरूआत हो चुकी है। इस संबंध में रेलवे द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेनों की अपेक्षाकृत गति बढ़ाने और गुड्स ट्रेनों के कारण यात्री ट्रेनों की समय-सारिणी प्रभावित न हो इसके उद्देश्य से थर्ड रेल लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही सेक्शन के पडऩे वाले स्टेशनों पर आरई से संबंधित स्ट्रक्चर का भी निर्माण होगा। वर्तमान मेें इस रूट पर पडऩे वाले 120 समपार फाटकों की साइड से अंडरपास वे बनाए जा रहे हैं। शुरूआत में मुड़वारा से सलैया के बीच 64 ब्रिज बनाए जा रहे हैं।
समपार फाटक होंगे बंद
रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे अंतर्गत सभी सेक्शनों पर पडऩे वाले लगभग एक हजार रेलवे समपार फाटकों को बंद करने की तैयारी कर रहा है इसके पीछे रेलवे का उद्देश्य मेन पावर की कमी को देखते हुए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि समपार रेल फाटक बंद किए जाने की योजना रेलवे द्वारा बनाई गई है। इसके चलते समपार के साइड से अंडर मार्ग बनाये जा रहे हैं। इनका उद्देश्य सम्भावित दुर्घटनाओं को टालना है।
दुर्घटनाओं को रोकने है प्रयास
अंडरपास निर्माण कार्य को लेकर रेल विभाग के अधिकारी बताते हैं कि सभी सेक्शनों के समपार फाटकों पर ट्रेनों की आवाजाही के दौरान फाटक बंद रहने से जहां लोगों को जाम की समस्या होती है। वहीं लोग जोखिम उठाकर रेल लाइन पार करने से भी नहीं चूकते। कई बार गंभीर दुर्घटनाएं भी सामने आ चुकी है। इन सब बातों को रोंकने  के लिए अंडरपास मार्ग बनाए जा रहे हैं।

 

Created On :   29 Jan 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story