- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- हादसे ने छीना मां का सहारा,...
हादसे ने छीना मां का सहारा, ट्रेक्टर से गिरकर नाबालिग की मौत
डिजिटल डेस्क बाकल/ कटनी । पति की मौत के बाद मां एवं मंदबुद्धि बड़े भाई का सहारा बने नाबालिग किशोर को भी नियति के क्रूर हाथों ने छीन लिया। जिससे महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार को ग्राम पंचायत पटोरी के पोषक ग्राम मंगेला में ट्रेक्टर से गिर कर बान सिंह की मौत ने पूरे परिवार को बिखेर दिया। जानकारी के अनुसार बानसिंह (15) के पिता द्वारका पटेल की एक साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में केवल मां फूल बाई एवं बड़ा भाई आनंद (19) भाई है। बड़ा भाई दिमागी रूप से कमजोर है।
बताया गया है कि उसके परिवार में केवल एक एकड़ जमीन है जिससे परिवार का किसी तरह गुजर बसर होता है। बानसिंह गांव में मजदूरी करके परिवार के भरण पोषण में मदद करता था। सोमवार को वह भागचंद लोधी के खेत से कच्ची ईंट लोड कराकर उसी ट्रेक्टर में बैठकर आ रहा था। खेत के कच्चे रास्तों में ट्रेक्टर हिचकोले खाते चल रहा था। अचानक ट्रेक्टर से ईंट खिसक गईं और ईंटों के साथ बानसिंह ट्रेक्टर से गिरकर नीचे आ गया और उसी के ऊपर 8-10 ईंटें गिर गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे तत्काल बाकल स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया एवं मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है। पुत्र के मौत की खबर जैसे ही मां को मिली रो-रोकर उसका बुरा हाल था। वह बार-बार यही कह रही थी अब उसे और बड़े पुत्र की कौन देखभाल करेगा। ग्राम पंचायत पटोरी के सरपंच बाल किशन पटेल ने बताया कि बानसिंह के परिवार में अब केवल उसकी मां और बड़ा भाई बचा है, उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उसके बड़ा भाई आनंद दिमागी रूप से कमजोर है और बानसिंह ही परिवार का सहारा था। बान सिंह ही गांव में मजदूरी करके मां और भाई को भरण पोषण करता था।
जंगल में मिली युवक की लाश
ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटरिया एवं अतरिया के बीच जंगल में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल उमरियापान भेजा। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के शरीर में कपड़ों के नाम पर केवल अंडरवियर एवं गले में चमकीला धागा था।
Created On :   23 April 2018 2:35 PM IST