17  सरपंच, सचिवों  पर कार्यवाही की तलवार -परफार्मेंस ग्रांट लेने किया फर्जीवाड़ा

17 sarpanch, secretaries to act on sword - fraudulent grant of performance grant
17  सरपंच, सचिवों  पर कार्यवाही की तलवार -परफार्मेंस ग्रांट लेने किया फर्जीवाड़ा
17  सरपंच, सचिवों  पर कार्यवाही की तलवार -परफार्मेंस ग्रांट लेने किया फर्जीवाड़ा

डिजिटल डेस्क कटनी । स्व कराधान के फर्जी आंकड़े देकर शासन से परफार्मेंस ग्रांट की राशि जारी कराने वाली ग्राम पंचायतों पर प्रशासन एक्शन के मूड में है। ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की दो ग्राम पंचायतों के सचिवों पर निलंबन की कार्यवाही के बाद जनपद पंचायत कटनी की 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिवों पर भी कार्यवाही की तलवार लटक गई है। जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ ने ग्राम पंचायतों के सरपंच/ सचिवों को नोटिस जारी कर परफार्मेंस ग्रांट की राशि के आहरण पर रोक लगा दी है एवं स्व-कराधान के रिकार्ड तलब किए हैं। दैनिक भास्कर ने 13 नवम्बर के अंक में परफार्मेंस ग्रांट को लेकर प्रकाशित की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए जनपद पंचायत कटनी के सीईओ ने ग्राम पंचायतों को पत्र जारी किया।
26 दिन के भीतर जारी हो गई थी राशि
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग ने जनपद पंचायतों से परफार्मेंस ग्रांट 2017-18, 1018-19 एवं 2019-20 की राशि प्राप्त करने ग्राम पंचायतों के स्वयं की आय वर्ष 2014-15 से 2018-19 तक वसूी गई राशि की जानकारी मांगी थी। इसके लिए जिला पंचायत नेे 18/07/2019 को जनपद पंचायतों को पत्र जारी किया। जनपद पंचायतों ने चुनिंदा ग्राम पंचायतों से जानकारी जुटाकर भोपाल भी भेज दी। यहां से भेजी गई जानकारी के आधार पर जिले की 31 ग्राम पंचायतों के खातों में 26 वें दिन 31 अक्टूबर को 6 करोड़, 12 लाख रुपये से अधिक की राशि पहुंच गई। भारी भरकम राशि जारी होने के दूसरे ही दिन विकास आयुक्त ने स्व-कराधान के रिकार्ड की जांच करने के निर्देश दे दिए। अब जब प्रशासन ने जांच शुरू कराई तो ग्राम
पंचायतों के फर्जीवाड़ा की परतें प्याज के छिलकों की तरह उधडऩे लगी हैं।
इनका  कहना है
वीडियो कांफ्रेंसिंग में विकास आयुक्त के निर्देश एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी के आदेश के परिपालन में 17 ग्राम पंचायतों को जारी परफार्मेंस ग्रांट की राशि के आहरण पर रोक लगाई गई। इसके लिए संबंधित बैंक को भी पत्र जारी किया गया है।
- गौरव पुष्प, प्रभारी सीईओ जनपद कटनी
 

Created On :   14 Nov 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story