- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार,2...
चेन स्नेचिंग के 2 आरोपी गिरफ्तार,2 लाख की चेन और बाइक जब्त

डिजिटल डेस्क,सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने चेन स्नेचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि बीते 27 अगस्त को रात करीब 9 बजे सुंदरलली पति शिवशंकर सोंधिया 50 वर्ष, निवासी धवारी, सब्जी लेकर घर जा रही थी, तभी चौराहे के पास एक बदमाश गले से चेन छीनकर भाग निकला। तब महिला की शिकायत पर धारा 392 का अपराध दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें दो संदेही अपाची बाइक पर वारदात के समय धवारी चौराहे के आसपास नजर आए। दोनों की पहचान मोहम्मद आकिब उर्फ शेरू खान पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मुबारक 28 वर्ष, निवासी नजीराबाद और नीलेश विश्वकर्मा उर्फ पियूष पुत्र रामभुवन 23 वर्ष, निवासी नादन टोला अमरपाटन के रूप में करते हुए तेजी से तलाश शुरू की गई और मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह अलग-अलग जगह से पकड़ लिया गया।
महिला को अकेले देखकर की वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि वारदात के इरादे से शहर में घूमते समय धवारी चौराहे पर उक्त महिला दिख गई, तब सुनसान जगह पर शेरू बाइक स्टार्ट कर खड़ा हो गया, जबकि पियूष उर्फ नीलेश ने पीछे से जाकर चेन छीन ली। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर चम्पत हो गए। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 1 लाख की चेन और 1 लाख बाइक बरामद कर की गई है। दोनों आरोपियों को गुरुवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Created On :   8 Sept 2022 3:03 PM IST