- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ताला थाना क्षेत्र बिगौड़ी कांड के 4...
Satna News: ताला थाना क्षेत्र बिगौड़ी कांड के 4 आरोपी भेजे गए जेल

- भीड़ को उकसाने और भडक़ाने वाले आरोपी भी पुलिस की राडार पर चल रहे हैं।
- पुलिस टीम बारीकी से हर एक पहलू का परीक्षण कर रही है।
Satna News: ताला थाना क्षेत्र के बिगौड़ी में महापंचायत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान एक घर में आग लगाने की घटना में वांछित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनमें रविशंकर पुत्र केमला पटेल 48 वर्ष, संजय पुत्र रामाधार तिवारी 40 वर्ष, रमाशंकर पुत्र कृष्णपाल तिवारी 48 वर्ष और रामहित पुत्र केठानी पटेल 49 वर्ष, के नाम शामिल हैं।
इनसे पहले भी दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, वहीं अन्य की शिनाख्त के लिए घटनाक्रम के दौरान बनाए गए वीडियो और खींची गई फोटो का परीक्षण किया जा रहा है, जिनमें से कुछ आरोपियों को चिन्हित भी किया जा चुका है।
भीड़ को उकसाने और भडक़ाने वाले आरोपी भी पुलिस की राडार पर चल रहे हैं। टीआई महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम बारीकी से हर एक पहलू का परीक्षण कर रही है।
Created On :   10 Sept 2025 1:04 PM IST