Satna News: हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा मालवाहक, एक की मौत, 2 घायल

हाइवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा मालवाहक, एक की मौत, 2 घायल
  • तीन दिन के भीतर दूसरी बड़ी घटना
  • लगभग 3 घंटे की कोशिशों के बाद केबिन को काटा गया
  • पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेज दिया

Satna News: अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक पहले से खड़े मालवाहक से टकरा गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 2 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जाबिर अली पुत्र सब्बीर अली 48 वर्ष, निवासी कोरांव, थाना मऊआइमा, जिला प्रयागराज (यूपी) अपने ड्राइवर अमर बहादुर सरोज के साथ ट्रक क्रमांक यूपी 72 एटी 6160 को लेकर चावल लोड करने कटनी जा रहा था।

बुधवार सुबह तकरीबन 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर लालपुर के पास पहुंचते ही उक्त ट्रक पहले से हाइवे पर बिगड़े खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 35 एटी 6817 के पीछे से टकरा गया। इस हादसे में वाहन का केबिन क्षतिग्रस्त हो जाने से चालक अमर बहादुर अंदर ही फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि मालिक जाबिर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में दूसरे ट्रक के ड्राइवर को भी चोटें आईं।

3 घंटे की जद्दोजहद के बाद निकला शव

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेज दिया, मगर केबिन में फंसे ड्राइवर अमर के शव को बाहर निकालने में खासी जद्दोजहद करनी पड़ी।

लगभग 3 घंटे की कोशिशों के बाद केबिन को काटा गया, तब जाकर लाश बाहर निकल पाई, जिसे मरचुरी में रखवा दिया गया है। घायल वाहन मालिक से हासिल जानकारी के आधार पर मृतक के परिजनों को खबर दी गई है, जो देर शाम तक अमरपाटन पहुंच गए। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद लाश सुपुर्द की जाएगी।

Created On :   11 Sept 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story