बेकाबू रफ्तार के कहर से दो की मौत, दो घायल

2 People Died in Road Accident in Umaria City
बेकाबू रफ्तार के कहर से दो की मौत, दो घायल
बेकाबू रफ्तार के कहर से दो की मौत, दो घायल

डिजिटल डेस्क उमरिया । जिले में उमरिया व मानपुर थाना क्षेत्र में हुये सड़क हादसे में दो की जान चली गई। वहीं दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। दिन की पहली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र एनएच 78 में हुई। चपहा व पिपरिया कॉलरी के बीच हाईवे में दो सायकल सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने ठोंकर दिया। टक्कर में दोनों अचेत होकर हाईवे किनारे गिर गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया जा रहा है।
घायल भगड़ा लदेरा निवासी विजय बैगा पिता प्याले लाल (28) तथा अजय बैगा (25) शनिवार को सायकल से उमरिया आ रहे थे। जैसे ही ढावा समीप पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में जिय के सिर तथा जबड़े में चोट आई है। इसी तरह भाई अजय को भी सिर व घुटनों में खून निकल रहा था। सूचना पर परिजनों की देखरेख में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज दिया।
बस व बाइक सवार में भिड़ंत
मानपुर परासी गांव के पास बस व दोपहिया बाइक में सीधे भिड़ंत हो गई। दोपहर तकरीबन तीन बजे हुये हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बस चालक वाहन छोड़कर फरार बताया गया है।
घटना अनुसार बाइक सवार दो साधु परासी से मानपुर तरफ जा रहे थे। गांव से महज 100 मीटर दूर मोड समीप बस से भिड़ंत हो गई। बाइक क्रमांक एमपी 54 एम 0930 में सवार दोनों सुधी बस पहिये की चपेट में आ गये। वहीं बस सर्विस क्रमांक  एमपी 18पी 0163 के सामने वाले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। दर्दनाक हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। नागरिकों की सूचना पर पुलिस पहुंची। 108 हेल्पलाईन सेवा में ईएमटी देवनारायण तथा पायलट सरफराज मौके पर घायलों की जांच की। मृत युवकों को पुलिस के सुर्पुद किया। दोनों साधु मानपुर क्षेत्र के किसी आश्रम के बताये जा रहे हैं। हालांकि अभी दोनों की पहचान नहीं हो सकी थी।

 

Created On :   11 Dec 2017 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story