नवमीं के 840 सीटों के लिए 2198 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

2198 students took the exam for 840 seats of the ninth
नवमीं के 840 सीटों के लिए 2198 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
नवमीं के 840 सीटों के लिए 2198 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

डिजिटल डेस्क  कटनी । जिला मुख्यालय उत्कृष्ट विद्यालय और मॉडल स्कूल में कक्षा नवमीं में प्रवेश पाने के लिए 2198 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम के बाद 840 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। कोरोना संक्रमण के चलते नौ परीक्षा केन्द्रों में सबसे पहले विद्यार्थियों को थर्मल स्कैनर की परीक्षा पास करनी पड़ी। इसके बाद परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के बाद पेपर आसान होने से बच्चे मुस्कराते हुए केन्द्रों से निकले। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। जिसके लिए संयुक्त संचालक आर.एस पटेल टीम के साथ प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किए। इन्होंने बताया कि 2395 में से 2198 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 197 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
शहर में रहे चार केन्द्र
जिले भर में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें शहर में चार परीक्षा केन्द्र रहे। उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल में प्रवेश पाने के लिए 400 दर्ज विद्यार्थियों मे से 371 उपस्थित रहे। संस्कृत स्कूल के लिए 4 छात्राएं शामिल हुए। इसी तरह से एनकेजे स्कूल में 277, मॉडल स्कूल कटनी में 319, कुंदन दास स्कूल में 272, उत्कृष्ट विद्यालय बहोरीबंद में 258, बड़वारा में 248, उमरियापान में 127 और विजयराघवगढ़ में 178 विद्यार्थी शामिल हुए।
एक सीट पर नौ दावेदार
मॉडल और जिला मुख्यालय का उत्कृष्ट विद्यालय अभिभावकों और बच्चों के लिए आज भी पहली पसंद है। एक सीट के लिए औसतन नौ विद्यार्थियों ने चयन परीक्षा में शामिल होकर दावेदारी रखी है। उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति विभा श्रीवास्तव ने ब/ताया कि  जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा नवमीं में 240 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलना है। कटनी मॉडल स्कूल के प्राचार्य नीरज दुबे ने बताया कि जिले के छह मॉडल स्कूलों में 600 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है।
 

Created On :   22 March 2021 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story