नगर निगम चुनाव-2020 नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नगर निगम चुनाव-2020 नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 22 अक्टूबर। नगर निगम आम चुनाव-2020 में नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए कुल 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को किया जाएगा। पहले चरण में 29 अक्टूबर और दूसरे चरण में 1 नंवबर को मतदान होगा। आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन तक 2892 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नाम वापसी की समयावधि में 427 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए। अब कुल 2238 प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी। श्री मेहरा ने बताया कि प्रदेश के 6 नवगठित नगर निगमों (जयपुर हैरिटेज, जयपुर ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, जोधपुर दक्षिण, कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण) के 560 वार्डों के लिए 14 अक्टूबर को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। छहों नगर निगमों में कुल 2892 उम्मीदवारों ने 3213 नामांकन दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 545 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 429 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 409 उम्मीदवारों ने 447 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वाडोर्ं के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वाडोर्ं के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान हो कोविड गाइड लाइन की पालना चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऎसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की उपेक्षा ना हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। इसके अलावा जनसमूह में प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल 5 व्यक्ति ही मास्क, सेनेटाइज और सोशल डिस्टेसिंग के साथ प्रचार करें। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से ‘सुरक्षित‘ और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है। ऎसे में आमजन का सहयोग अनिवार्य है। 35 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आयुक्त ने बताया कि सभी निगमों को मिलाकर कुल 35 लाख 97 हजार 873 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, इनमें 18 लाख 76 हजार 195 पुरुष, 17 लाख 21 हजार 637 महिला व 41 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। सर्वाधिक मतदाता जयपुर की जयपुर ग्रेटर निगम में हैं, जहां 12 लाख 28 हजार 754 मतदाता (6 लाख 45 हजार 160 पुरुष, 5 लाख 83 हजार 581 महिला व 13 अन्य) हैं। इसी तरह जयपुर हैरिटेज में 9 लाख 32 हजार 807 मतदाता हैं, जिनमें से 4 लाख 91 हजार 581 पुरुष, 4 लाख 41 हजार 211 महिला और 15 अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से कोविड दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।

Created On :   23 Oct 2020 2:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story