ढाई लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त मेेनिनजायटिस का टीका

ढाई लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त मेेनिनजायटिस का टीका
रोग से लड़ाई ढाई लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त मेेनिनजायटिस का टीका

डिजिटल डेस्क, वर्धा। विविध रोगों से बचाव करने के लिए बालकों को विविध प्रकार के टीके दिए जाते हैं। इसमें से कुछ टीके का खर्च सर्वसामान्य नागरिकों के पहुंच के बाहर होने से इन बालकों को यह टीके नहीं दिए जाते हैं। ऐसे में जिले में 2 लाख 50 हजार बालकों को नि:शुल्क मेनिनजायटिस के टीके दिए हाने वाले हैं। आगामी नव वार्ष में केवल 20 दिनों के लिए मेनिनजायटिस टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान जिले के विविध स्थानों पर चलाया जाने वाला है, एेसा प्रशासन की ओर से बताया गया है। इस अभियान को राज्य सरकार  के स्वास्थ्य विभाग ने मंजूरी  दी है। इस कारण यह टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाकर टीकाकरण पूर्ण किया जाने वाला है। 

जिले में 1 से 15 वर्ष आयु के बालकों की संख्या करीब 2 लाख 50 हजार के आसपास है। इन बालकों को मेनिनजायटिस इस रोग से बचाव करने के लिए यह टीका देना अनिवार्य है। निजी अस्पतालों में यह टीका लेना हो तो इस के लिए 1 हजार रुपए  खर्च करना पड़ता है लेकिन  आर्थिक समस्या होने से  अनेक अभिभावक आवश्यकता होने पर भी अपने बालकों को यह टीका नहीं दे पाते। जिस समय वातावरण में बदलाव होता है। उस समय बालकों के शरीर पर परिणाम होकर उन्हें अस्पताल में ले जाने की नौबत आती है। एेसे में अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी बालकों को कौनसे टीके दिए  इस की पूछताछ करते हंै।  मेनिनजायटिस का यह टीका बालकों को दिए जाने वाले अन्य टीकों जितना आवश्यक है। इस के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस के टीकाकरण के लिए मान्यता की मांग की गयी थी। राज्य सरकार  ने इसे मंजूरी देकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह टीकाकरण करवाया जाए, एेसा आदेश जिला स्वास्थ्य प्रशासन को दिए हंै। आगामी 3 जनवरी से जिले में यह टीकाकरण अभियान चलाया जाने वाला है। इस के लिए स्वतंत्र कार्यक्रम तैयार किया गया है।

जिले के शासकीय अस्पताला, उपजिला अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीण अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र आदि स्थानों से यह टीका दिया जाने वाला है, एेसा स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है। यह टीकाकरण नि:शुल्क होने वाला है। टीका हर बालक को देना अनिवार्य है। इस टीकाकरण अभियान के कारण बालकों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा।

Created On :   31 Dec 2021 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story