मानधन योजना के लिए 262 लोक कलाकारों का चयन

262 folk artists selected for Maandhan Yojana
मानधन योजना के लिए 262 लोक कलाकारों का चयन
लाभ मानधन योजना के लिए 262 लोक कलाकारों का चयन

डिजिटल डेस्क, मेहकर, रफीक़ क़ुरैशी| समाज कल्याण विभाग की ओर से विगत तीन वर्ष से वृद्ध साहित्यिक व कलाकार मानधन योजना अंतर्गत प्रस्तुत किए गए आवेदन धूल खाते पड़े हुए थे। अंतत: मानधन योजना के लिए जिले के २६२ कलाकार लाभधारकों का चयन किया गया है। चयनित लोक कलाकारों को बैंक खाते की जानकारी प्रस्तुत करने की सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्होंने पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी को दी है। बता दे कि, जिले के ९३६ वृद्ध साहित्यिक व कलाकारों की जानकारी जिला परिषद समाज कल्याण विभाग की ओर दर्ज हुई है। लोककलाकारों के जरिए शासकीय योजनाओं की जनजागृति करने का कार्य किया जाता है। मानधन दिए जानेवाले वृद्ध साहित्यिक कलाकारों में राष्ट्रीय स्तर पर अ "श्रेणी कलाकारों को ३१५०, राज्य स्तर पर ब" श्रेणी के कलाकारों को २७०० व जिला स्तर के क "श्रेणी के कलाकारों को २२५० रूपये ऐसी राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाती है। किंतु इस समय २६२ पात्र कलाकारों को एक ही श्रेणी" क" दिए जाने से कलाकारों में रोष प्रकट हो रहा है। राज्य के साहित्यिक व कलाकारों को शासनव्दारा वृद्ध साहित्यिक कलाकार मानधन योजना अंतर्गत छूटपूट मानधन प्रदान किया जाता है। प्रतिवर्ष प्रत्येक जिले से १०० पात्र कलाकारों का चयन किया जाता है। बुलढाणा जिले में विगत २०१९- २०, २० से २१ व २०२१-२२ इन तीन वर्ष के लिए आवेदन करने पश्चात भी शासनव्दारा पात्र कलाकारों का चयन नहीं किया गया था। इससे कई लोककलाकारों पर भूखे रहने की नौबत आई थी। इस संदर्भ में कलाकारों ने विविध आंदोलन भी किए थे। समाज कल्याण विभाग ने किसी भी कलाकार की मुलाकात न लेकर पात्र कलाकारों का चयन करने से कलाकारों ने राहत महसूस की है।

लोककलाकारों को पहचान पत्र प्रदान करें 

आत्माराम साखरे, लोक कलाकार का कहना है कि कलाकारों के लिए शासन की विविध योजनाएं होने के बावजूद उन पर उचित तरह से अमल नहीं होने से उन्हें कई लाभों से वंचित रहना पड़ता है। दौरान राज्य शासन कलाकारों के मानधन में वृध्दि कर उनके लिए एस टी. बस की सुविधाएं मुफ्त करें। उनके लिए आवास का निर्माण करें तथा लोककलाकारों को पहचान पत्र प्रदान करें। 

Created On :   29 Sept 2022 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story