जिला स्क्वैश रैकेट के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन

Organized selection competition for district squash racket
जिला स्क्वैश रैकेट के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन
खेल जिला स्क्वैश रैकेट के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन

डिजिटल डेस्क, मेहकर। जलगांव जिला स्क्वॅश रैकेट एसोसिएशन की सहायता से व महाराष्ट्र स्क्वेश रैकेट एसोसिएशन की ओर से जूनिअर व सिनिअर पुरुष, महिला स्क्वॅश रैकेट राज्यस्तर विजेता पद प्रतियोगिता का आयोजन ८ से १२  मई के दरम्यान जलगांव में किया गया है। इसी के चलते स्क्वॅश रैकेट एसोसिएशन बुलढाणा की जिलास्तरीय चयन प्रतियोगिता २ मई को सुबह ८ बजे सेंटर पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता से जलगांव मे आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम चयनित की जाएगी। जिला स्क्वॅश रैकेट प्रतियोगिता व चयन प्रतियोगिता के लिए सब ज्युनिअर, ज्युनिअर  खिलाड़ी जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहें, एेसा आवाहन स्क्वॅश रैकेट एसोशिएशन बुलढाणा अध्यक्ष निलेश इंगले व सचिव ज्योति निले, कोषाध्यक्ष दिपक माठे आदि ने किया है। चयन समिति सदस्य के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिला गुणवंत क्रीड़ा मार्गदर्शक पुरस्कार प्राप्त श्रीराम निले, राजकुमार शर्मा, गजेंद्र देशमुख दिनेश इंगले, शरद जाधव, संतोष जगताप का चयन किया गया है।
 

Created On :   2 May 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story