- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मेहकर
- /
- मेहकर में भीषण आग, चपेट में आई तीन...
मेहकर में भीषण आग, चपेट में आई तीन दुकानें

By - Tejinder Singh |10 Jan 2022 7:38 AM GMT
हादसा मेहकर में भीषण आग, चपेट में आई तीन दुकानें
डिजिटल डेस्क, मेहकर। स्थानीय मार्केट मार्ग पर अचानक आग लगने से अंदाजन 20 लाख रूपए का नुकसान होने की घटना 7 जनवरी की रात 11 बजे के दौरान लगी। तीन दुकानें आग की चपेट में आने से तीनों दुकानों का काफी नुकसान हुआ है। नगर निगम के अग्निशमन विभाग को जानकारी देने के बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। मेहकर कॉटन मार्केट रोड पर स्थित राजा टाकीज के ठीक सामने मोतेकर बंधु की दो कटिंग हेयर सैलून की दुकान और सुनील जटाले की साइकिल स्टोर के साथ समीप एक पान ठेला जिसमें आग लगने से काफी नुकसान हुआ। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने के समीप थियेटर में फिल्म का शो शुरू था, जिससे खबर जल्द हवा की तरह फ़ैल गई। आग के शोले देख भगदड़ मची थी।
Created On :   10 Jan 2022 12:59 PM GMT
Next Story