हिस्ट्री सीटर के ठिकाने सहित 28 अतिक्रमण तोड़े - चार स्थानों में चला प्रशासन का बुल्डोजर, पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई

28 encroachments including history sitters hideout broken - administration bulldozer in four places
 हिस्ट्री सीटर के ठिकाने सहित 28 अतिक्रमण तोड़े - चार स्थानों में चला प्रशासन का बुल्डोजर, पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई
 हिस्ट्री सीटर के ठिकाने सहित 28 अतिक्रमण तोड़े - चार स्थानों में चला प्रशासन का बुल्डोजर, पांच करोड़ की जमीन मुक्त कराई

डिजिटल डेस्क  कटनी । रेलवे स्टेशन के समीप सराय मोहल्ला में हिस्ट्री सीटर के ठिकाने सहित 28 लोगों के अतिक्रमण पर जेसीबी से तोड़े गए। वहीं कुठला क्षेत्र में पुरैनी में आधा एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर बनाए गए ढाबा को भी ढहाया। चाका बायपास में नर्सरी की जमीन से भी अवैध कब्जा हटाया। एक दिन में चार स्थानों में की गई कार्यवाही से लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई। सराय मोहल्ला में प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही का कांग्रेस ने विरोध भी किया। सराय मोहल्ला में राका नामक हिस्ट्री सीटर के ठिकाने सहित 28 मकानोंं को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में भू.माफिया के विरुद्ध एक के बाद एक चार बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया। जिसमें राजस्व, पुलिस और नगर निगम विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर अलग-अलग स्थानों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। एसडीएम कटनी बलबीर रमन ने बताया कि शुक्रवार को संयुक्त दल द्वारा कोतवाली थाना अन्तर्गत मुख्य रेल्वे स्टेशन के समीप स्थित सराय मोहल्ले में शासकीय भूमि पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है।
सरकारी जमीन पर  चल रहे थे ढाबा
कुठला थाना क्षेत्र अन्तर्गत मुख्य मार्ग के किनारे किये गये बेशमीकती शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण को ध्वस्त कर हटाया गया है। मुख्य मार्ग के किनारे अवैध रुप से मुकेश मिश्रा द्वारा ढाबे का संचालन आधा एकड़ शासकीय भूमि पर किया जा रहा था, जिसे  संयुक्त दल द्वारा हटाया गया है। इस भूमि की शासकीय कीमत लगभग एक करोड़ 16 लाख रुपये है।  ग्राम चाका बायपास के पास ग्राम पंचायत की भूमि परं दिलीप परौहा द्वारा डेढ़ एकड़ भूमि पर ढाबा बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसे हटाते हुये 40 लाख रुपये कीमत की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इसी तरह इन्द्रानगर मण्डी के पास भी 1100 वर्ग फीट भूमि को भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया है। यहां पर रेखा कोरी की 1100 वर्गफीट भूमि पर नीलकंठ शिवहरे द्वारा कब्जा किया गया था। वरिष्ठ न्यायालयों के आदेश के पालन में भूमिस्वामी को कब्जा दिलाया गया है। विशेष अभियान एसडीएम बलबीर रमन और सीएसपी शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में भू.माफिया के विरुद्ध संचालित किया गया। इस दौरान तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा, कुठला टीआई विपिन सिंह सहित थानों का पुलिस बल नगर निगम
का अमला भी मौजूद रहा। कांग्रेस ने किया विरोध सराय मोहल्ला में अतिक्रमण हटाने का कांग्रेस ने विरोध किया।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथलेश जैन, पूर्व पार्षद मौसूफ अहमद बिट्टू ने आरोप लगाया कि यहां केवल दो अतिक्रमण हटाने नोटिस दिया था लेकिन प्रशासन ने उन लोगों के घरौंदे भी तोड़ दिए जिन्हे कांग्रेस शासनकाल में पट्टा दिए गए थे।
 

Created On :   30 Jan 2021 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story