- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- करंट लगने से मां -बेटे और पत्नी की...
करंट लगने से मां -बेटे और पत्नी की मौत, खेत में पानी लगाने के दौरान हादसा
डिजिटल डेस्क कटनी। बरही थानांतर्गत करौंदीकला गांव में गत दिवस सुबह करंट लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्य काल के गाल में समा गए। इस घटना से गांव में पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही के करौंदी कला निवासी संतोष कुमार पटेल पिता चंदीदीन पटेल उम्र 50 साल शुक्रवार सुबह 10 बजे खेत में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान विद्युत तार की वजह से वे मशीन में फैले करंट की चपेट में आ गए। संतोष को गिरते देख समीप ही मौजूद उनकी मां जुगली बाई पटेल पति चंदीदीन पटेल उम्र 70 साल बेटे को बचाने दौड़ी वे भी करंट से चिपक गई।दोनों को बचाने आई संतोष की पत्नी रत्तो बाई भी करंट लगने से अचेत हो गईं। जब तक आसपास मौजूद ग्रामीण कुछ कर पाते तीनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत शवों को पीएम के लिए भिजवाया मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंपे गए।
बहन करती रही इंतजार, मिली भाई की मौत की खबर
स्लीमनाबाद थानांतर्गत तेवरी के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शव को पीएम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पान उमरिया निवासी ग्राम मचकंडा निवासी रामकेश बर्मन मोटर साइकिल पर अपनी बहन ेक यहां तिलक लगवान जा रहा था। तेवरी पेट्रोल पंप के समीप कटनी के जबलपवुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 17 एसएच 5050 ने युवक को रौंद दिया और भाग गया। युवक की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजन और परिचित घटना स्थल पहुंचे। परिजनों का बुरा हाल था। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम कराते हुए वाहन की तलाश शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की चपेट में 2 युवकों की मौत कुठला थानांतर्गत बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। राहगीरों द्वारा दी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
शवों को कार्रवाई उपरांत पीएम के लिए भिजवाया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मदनपुरा पटवारा निवासी राजेश कुमार आदिवासी पिता सुखलाल आदिवासी 23 वर्ष अपने रिश्तेदार के भाई लवकुश कुमार आदिवासी पिता नारायण आदिवासी उम्र 24 वर्ष समीपी ग्राम बड़ेरा में होली मिलन के लिए ससुराल गए थे। बीती रात जब वे मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे तभी छंछरी एवं वाबन मार्ग के बीच छैघरा में अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंंची पुलिस ने पीएम उपरांत शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है मर्ग कायम कर वाहन की तलाश जारी है।
Created On :   5 March 2018 1:21 PM IST