अमानक चावल मिलने पर 3 निलंबित, डीएम को नोटिस

3 suspended on non-standard rice, notice to DM
अमानक चावल मिलने पर 3 निलंबित, डीएम को नोटिस
अमानक चावल मिलने पर 3 निलंबित, डीएम को नोटिस

डिजिटल डेस्क, उमरिया. उमरिया से डिंडौरी भेजे गए चावल में मापदण्ड से अधिक ब्रोकर मिलने के बाद तीन सहायकों को निलंबित कर दिया है। मामले में डीएम को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उमरिया से डिंडौरी से भेजा गया 50 हजार क्विंटल चावल सेंपलिंग में फेल हो गया। इसके बाद प्रबंध संचालक ने कार्रवाई करते हुए नागरिक आपूर्ति निगम के तीन सहायकों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही जिला प्रबंधक को जवाब तलब करने के लिए आदेश दिया गया है।

नियमों का उल्ंघघन
उमरिया से डिंडौरी जिले में सीएमआर चावल वर्ष 2016-17 से प्रेषित किया गया है। डिंडौरी के निगवानी व थाना गोदाम में स्टॉक अनाज की सैम्पलिंग की गई और परीक्षण अमानक स्तर का पाया गया। निगवानी गोदाम में स्टॉक क्रमांक 6/1 में 30.6, क्रमांक 6/2 में 28.6, स्टॉक क्रमांक 6/7 में 32.5, 6/12 में 31.4 मिला। इसी तरह थाना गोदाम में स्टॉक क्रमांक 2/4 में 31.7 प्रतिशत ब्रोकन चावल मिला। नियमानुसार पीडीएस में 24-25 प्रतिशत ब्रोकन ही मान्य है। सैंपल फेल होने से साफ है कि उमरिया में अधिकारी मिलरों से सांठगांठ कर घटिया चावल राशन दुकानों में सप्लाई कर रहे हैं।


इन पर हुई कार्रवाई

भोपाल प्रबंध संचालक ने कार्रवाई करते हुए तीन सहायकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं डीएम को सात दिन के अंदर जवाब पेश करने का आदेश दिया। आरोपी सहायकों में मुन्ना लाल चौधरी, अच्छे लाल रैदास कनिष्ठ सहायक तथा आरपी सोनी वरिष्ठ के पद पर कार्यरत हैं।

डीएम एनएस उपाध्याय का कहना है कि डिंडौरी में उमरिया के चावल की सप्लाई फरवरी माह में प्रारंभ हुई थी। अभी तक 50 हजार क्विंटल चावल भेजा गया था। खराब मिला चावल कुछ बोरियों में है। शेष की गुणवत्ता अपेक्षाकृत ठीक है। दूसरी ओर जानकारों की मानें तो यह मिलावट का खेल लंबे अर्से से चल रहा है। धान की मिलिंग व स्टॉक से लेकर सप्लाई में बड़ी धांधली हो रही है।

Created On :   9 July 2017 4:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story