बिना टैक्स यूपी से जिले में पहुंची 369 क्विंटल धान

कृषि उपज मंडी के अधिकारियों ने उत्तरप्रदेश के दो ट्रकों से वसूली 51862 रुपये पैनाल्टी बिना टैक्स यूपी से जिले में पहुंची 369 क्विंटल धान

डिजिटल डेस्क कटनी।  जिले में उत्तरप्रदेश की धान बिना टैैक्स बेधडक़ आ रही है और व्यापारियों के गोदामों में डम्प  हो रही है। दैनिक भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद कृषि उपज मंडी के अधिकारी दबिश दे रहे हैं। कहीं तो कार्यवाही की जाती है पर कहीं सौदेबाजी की चर्चाएं भी सरगर्म हैं। वहीं राजस्व एवं खाद्य विभाग की चुप्पी अब तक नहीं टूटी है। कृषि उपज मंडी के अधिकारियों ने दो गोदामों में बिना टैक्स अदा किए परिवहन करने पर दो ट्रकों में आई 369 क्विंटल धान पर मंडी टैक्स, समझौता शुल्क सहित 51862 रुपये पैनाल्टी वसूल की। कृषि उपज मंडी के प्रभारी सचिव प्रकाश मार्को ने बताया कि धान एवं गेहूं के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने मंडी बोर्ड के निर्देश पर उडऩदस्ता दल गठित किए हैं। बीते दिवस वाहन क्रमांक यूपी-63 बीटी-0140 में 118.75 क्विंटल धान  लाई जा रही थी। इस धान की कीमत एक लाख 76937 रुपये थी। मंडी टैक्स का भुगतान नहीं होने पर दांडिक मंडी शुल्क 13271 रुपये, निराश्रित शुल्क 354 रुपये एवं समझौता शुल्क 5000 रुपये सहित कुल 18625 रुपये वसूल किए गए। इसी तरह ट्रक क्रमांक यूपी-70 जीटी-1794 में 251 क्विंटल धान पकड़ी गई। जिसमें 33237 रुपये शुल्क वसूल किया गया।
कार्यवाही में मंडी इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा, संजय मिश्रा शामिल थे। बताया जाता है कि जिले में हर दिन लगभग सौ ट्रक धान उत्तरप्रदेश से आ रही है। बीते दिनों जबलपुर जिले के सिहोरा में एसडीएम ने 247 क्विंटल धान जब्त की थी लेकिन यहां अब तक कार्यवाही के नाम पर कोई सुगबुगाहट भी नहीं है। वहीं कृषि उपज मंडी के अधिकारी केवल पैनाल्टी वसूल करके उत्तरप्रदेश की धान को खपाने का लायसेंस अवश्य दे रहे हैं। प्रभारी मंडी सचिव के अनुसार मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक के निर्देश पर प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। जहां बिना टैक्स का गेहूं, धान मिलता है उनसे टैक्स, निराश्रित शुल्क व पैनाल्टी वसूल की जाती है।

Created On :   16 Nov 2021 5:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story