वंदे भारत मिशन में 4 से 13 अगस्त के बीच 4 अतिरिक्त फ्लाइट, सोमवार को 3 फ्लाइट से 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे -एसीएस उद्योग
डिजिटल डेस्क, जयपुर, 27 जुलाई। वंदे भारत मिशन के तहत 4 अगस्त से 13 अगस्त तक चार और अतिरक्त उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम व संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को जयपुर में तीन फ्लाइट से करीब 500 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें बिश्केक से आने वाली फ्लाइट में 145 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे हैं वहीं दुबई और एयूएस से आने वाली उड़ानों से 177-177 प्रवासी राजस्थानी सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं। एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब 13 अगस्त तक 8 फ्लाइटों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत 22 मई को पहली फ्लाइट लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। वंदे भारत मिशन के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट उतरने के बाद चिकित्सकों व अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत क्वारंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉ. एसके भण्डारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्र्मल जैन, डॉ. धनेश्वर शर्मा और इनकी पूरी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेक अप तक की सेवाएं दी जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी श्री बीसी गंगवाल, उपनिदेशक पर्यटन श्री उपेन्द्र सिंह शेखावत और इनकी टीम व रीको डीजीएम श्री तरुण जैन आदि द्वारा संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। जेडीए, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट में व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं चाकचोबंद है। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आने वाले प्रवासी राजस्थानियाें को जयपुर के साथ ही उदयपुर संभाग के जिलोंं व दौसा, झुन्झुनू, सीकर, चुरु और नागौर आदि में राजस्थान रोड़वेज की बसों से भिजवाकर वहां संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है। अकेले जयपुर में ही संस्थागत क्वारंटाइन के लिए 40 होटल किए गए हैं।
Created On :   28 July 2020 3:02 PM IST