मकान ढ़हने से सात लोगों की मौत - कटनी में एक ही परिवार 4 मासूम व छिंदवाड़ा में माँ बेटी व भतीजा मृत

4 innocent and same family in Katni and mother daughter and nephew dead in Chhindwara
मकान ढ़हने से सात लोगों की मौत - कटनी में एक ही परिवार 4 मासूम व छिंदवाड़ा में माँ बेटी व भतीजा मृत
मकान ढ़हने से सात लोगों की मौत - कटनी में एक ही परिवार 4 मासूम व छिंदवाड़ा में माँ बेटी व भतीजा मृत

डिजिटल डेस्क कटनी/उमरियापान । बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। जिले के आधा दर्जन पुल शुक्रवार से पानी में डूबे हैं। शनिवार को पानी का तांडव रुप भी उमरियापान से दो किलोमीटर बम्हनी ग्राम पंचायत के आश्रित गांव बनहरा में देखने को मिला। दोपहर करीब तीन बजे गांव के अंदर ही कच्ची दीवार के समीप चार मासूम खेल रहे थे। बरसात से गीली  दीवार ढह गई और एक ही परिवार के चारों मासूम सुहानी उम्र 7 वर्ष पिता मुकेश कोल, पिंकी उम्र 8 वर्ष पिता संतू कोल,ललित उम्र 4 वर्ष पिता संतू कोल, अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष पिता शिवा कोल असमय ही मौत के मुंह में समा गए। इसी तरह छिंदवाड़ा में शनिवार सुबह छह बजेे के दर्मियान अचानक एक मकान की दीवार और छत ढह गई। जिसकी चपेट में आने से कमरें के अंदर सो रही मां, बेटी और पड़ोस से आया भतीजा की घटना स्थल पर मौत हो गई। दीवार के गिरने से तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग दौडकऱ आए। मलबा हटाए तो सभी चार मासूम दुनिया को अलविदा कह चुके थे। मौके पर तहसीलदार हरिसिंह धुवे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी,एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे।
आधा दर्जन पुल जलमग्न
चौबीस घंटे में जिले मेें 33.7 मिलीमीटर बारिश हुई। जिले के आधा दर्जन पुल पानी में डूबे हुए हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के कई मार्गों में आवाजाही बंद है। बहोरीबंद क्षेत्र के गाड़ा घाट पुल में शनिवार देर शाम तक पुल के ऊपर करीब 12 फीट पानी बहता रहा। इसके साथ बहोरीबंद क्षेत्र के ककरहटा गांव का भी पुल पानी में डूबा हुआ है। खितौली क्षेत्र में उमड़ार नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। खितौली क्षेत्र में बगदरा रपटा चौकी पानी से जलमग्न है। होमगार्ड के अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए सैनिकों की तैनाती कर दी गई है।
 

Created On :   29 Aug 2020 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story