- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कार से बरामद हुए 4 लाख 37 हजार...
कार से बरामद हुए 4 लाख 37 हजार रुपए, एसएसटी टीम ने की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, कटनी। आचार संहिता प्रभावशील होने के साथ ही वाहनों की की जांच पड़ताल का अभियान तेज हो गया है। जिले में गठित एफएसटी और एसएसटी की टीम जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी तारतम्य में एसएसटी की टीम ने बहोरीबंद थानांतर्गत सिंदुरसी चेक पोस्ट पर एक कार से 4 लाख 37 हजार रुपए बरामद किए हैं।
चेकिंग के दौरान कार से मिली रकम
जानकारी अनुसार सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे एसएसटी की टीम एसडीओ महेंद्र जैन की अगुआई में सिंदुरसी चेक पोस्ट पर तैनाती दे रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार क्रमांक एमपी 21 एचए 6457 को रोककर टीम ने जांच की, जिसमें चालक सहित दो अन्य लोग सवार थे। जांच के दौरान कार से रुपए बरामद कर टीम ने जब्त कर लिया है।
दतिया से सिहोरा की ओर जा रहा था वाहन
थाना प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि एसएसटी टीम प्रभारी एसडीओ महेंद्र जैन, राजेश वमारिया, एएसआई रमेश मिश्रा, आरक्षक नरेंद्र पटेल, शुभम पाठक ने कार्रवाई करते हुए कार से रुपए बरामद किए हैं। कार में सवार सिहोरा निवासी रामकुमार पटेल व इरफान खान से पूछताछ करने पर उनके द्वारा टीम को यह जानकारी दी गई है कि वे दतिया से गोसलपुर-सिहोरा के बीच स्थित बीड़ी कारखाना में पेमेंट करने जा रहे थे, उसी की राशि उनके पास थी। राशि जब्त की गई है। राशि में सिक्के और छोटे नोटों की संख्या अधिक बताई गई है। टीम के अनुसार बीड़ी कारखाने में पेमेंट से संबंधित दस्तावेज कार सवार लोगों के पास नहीं मिले हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई-
आचार संहिता के निर्देशों के बावजूद शासकीय संपत्ति पर फ्लेक्स लगाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर गोल बाजार में जाकर जांच की जहां विद्युत पोल में एक स्कूल का फ्लेक्स साइन बोर्ड लगा हुआ था। सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि फ्लेक्स को पोल से निकलवाने के साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 3 मप्र संपत्ति विरूपण अधि 1994 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   1 April 2019 10:24 PM IST