35 हजार की शराब समेत 4 पहिया वाहन जब्त, आरोपी फरार

4 wheeler including liquor worth 35 thousand seized, accused absconding
35 हजार की शराब समेत 4 पहिया वाहन जब्त, आरोपी फरार
सतना 35 हजार की शराब समेत 4 पहिया वाहन जब्त, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क,सतना। मझगवां पुलिस ने शनिवार रात को हिरौंदी के पास नाकाबंदी कर अवैध शराब से लोड चार पहिया वाहन पकड़ लिया, मगर ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। टीआई शेषमणि पटेल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर हिरौंदी तिराहे के पास नाकाबंदी की गई थी, इस दौरान सतना की तरफ से जाइलो क्रमांक एमपी 19 सीए- 5621 तेजी से आई, मगर सड़क पर बैरिकेट देखकर ड्राइवर पहले ही रुक गया और कुछ दूर तक गाड़ी को पीछे लेने के बाद उतरकर भाग निकला। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया, मगर अंधेरे में हाथ नहीं आया। ऐसे में वापस आकर कार की तलाशी ली गई तो सात कार्टून में भरी 58 लीटर (327 पाव) अंग्रेजी शराब बरामद हो गई, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए और वहीं तस्करी में इस्तेमाल वाहन की कीमत 10 लाख रुपए निकाली गई। 

अपराध दर्ज,गाड़ी मालिक से होगी पूछताछ-

अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में एसआई एपी तिवारी, एएसआई रामबालक अहिरवार, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक राकेश कश्यप, अमित यादव और शिवकुमार यादव शामिल थे। जब्त वाहन आकाश कुशवाहा पुत्र लालमनी कुशवाहा, निवासी जवाहर नगर थाना सिटी कोतवाली के नाम पर पंजीकृत है, जिससे सम्पर्क कर पूछताछ के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही है।
 

Created On :   20 Jun 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story