फर्जी बैंककर्मी बनकर स्कूल टीचर के खाते से उड़ाए 50 हजार

50,000 rupees stolen from account of school teacher in katni
फर्जी बैंककर्मी बनकर स्कूल टीचर के खाते से उड़ाए 50 हजार
फर्जी बैंककर्मी बनकर स्कूल टीचर के खाते से उड़ाए 50 हजार

डिजिटल डेस्क, कटनी । सुबह-सुबह मुंबई के एक फोन काल ने महिला के खाते से पचास हजार रुपए उड़ा दिए। हुआ यूं कि एक फोन काल ने महिला से एटीएम बंद होने की सूचना देकर उसका कोड पूछा और आधे घंटे के भीतर ही खाते से 50 हजार रुपए डिडक्ट हो गए। खाते से पैसे निकाले जाने की सूचना पर महिला कोतवाली थाना पहुंची। जहां पर पुलिस को रिपोर्ट लिखने में पूरे दिन का समय लग गया। पीड़ित महिला शासकीय माध्यमिक शाला में प्रधान अध्यापिका है। 

घटना पर एक नजर 
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के आधारकाप निवासी श्रीमती अनीता भुजिया शासकीय नवीन माध्यमिक शाला पहरूआ में प्रधान अध्यापिका के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार की सुबह करीब पौने आठ बजे उनके पास मुंबई से मोबाइल पर एक काल आई। फोन पर बात कर रहे शख्स ने अपना पचिय बैंककर्मी के रूप में दिया। शख्स ने कहा कि आपके एटीएम बंद होने वाला है। इसको चालू रखना है तो कोड बताएं।

फोन पर हुई बात पर विश्वास करते हुए अनीता ने कोड सहित सभी जानकारी बता दी। करीब 15 मिनट बाद एक के बाद एक मैसेज आने लगा तो अनीता के लड़के ने कहा कि मम्मी देखो, आपके खाते से पैसा निकल रहा है। जब तक अनीता इस बात को समझती तब तक उनके खाते से 50 हजार रुपए डिडक्ट हो चुके थे। 

शिकायत करने कोतवाली पहुंची 
खाते से 50 हजार रुपए निकलने के बाद पीड़ित अनीता कोतवाली थाना पहुंची। कोतवाली पुलिस ने बाद में रिपोर्ट लिखने की बात कहकर उनको लौटा दिया। बैंक खुलने के बाद पीड़ित महिला अफसरों से मिलकर एटीएम को बंद कराया। बैंक से लौटकर पीड़ित महिला कोतवाली का चार चक्कर लगाई। लेकिन शाम तक पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 

इनका कहना है 
कोतवाली में नहीं था, इसलिए मामले की जानकारी नहीं है। महिला के साथ धोखाधड़ी हुई है, तो जांच के बाद कार्रवाई होगी। 
शैलेष मिश्रा-टीआई

 

Created On :   4 May 2018 5:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story