अपने शावकों से के साथ पहली बार देखीं गई दो बाघिनें - 6 शावकों ने जन्म लिया 

6 tigers first seen with their cubs - 6 cubs born
अपने शावकों से के साथ पहली बार देखीं गई दो बाघिनें - 6 शावकों ने जन्म लिया 
अपने शावकों से के साथ पहली बार देखीं गई दो बाघिनें - 6 शावकों ने जन्म लिया 

डिजिटल डेस्क उमरिया। बांधवगढ़ में वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक साथ तिहरी खुशी  है। पतौर कोर व मानपुर बफर में दो मादा बाघिन अपने तीन - तीन शावकों के साथ दिखी हैं। पतौर की बाघिन टी54 दूसरी बार मां बनी है। यह सौसर में अपने बच्चों के साथ पानी पी रही है। मानपुर में भी एक नई बाघिन ने पहली बार तीन शावकों को जन्मा है। ये अपनी मां के साथ शिकार के गुर सीख रहे हैं।  पिछले दो माह में बाघों की मौत के बाद नए शावक देखे जाने से पार्क प्रबंधन में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी बाघ शावकों की उम्र लगभग 3-5 माह है । सभी शावक स्वस्थ हंै और पार्क प्रबंधन की निगरानी में है ।
 

Created On :   9 Jun 2020 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story