- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- 67 फीसदी भरा उमरार बांध, गर्मी में...
67 फीसदी भरा उमरार बांध, गर्मी में नहीं रहेगी पानी की किल्लत
डिजिटल डेस्क उमरिया । मानसून के शुरुआती दो माह में ही उमरार बांध लबालब हो गया है। 18.90 एमसीएम कुल क्षमता में 16.52 एमसीएम तक पानी पहुंचते ही ओवर फ्लो चालू हो जाता है। शनिवार शाम तक जल स्तर 16.46 एमसीएम तक पहुंच गया है। बांध में पर्याप्त पानी पहुंचने से जहां 20 गांव के सैकड़ों किसानों को पर्याप्त सिंचाई का पानी मिल सकेगा। वहीं गर्मी के दिनों में शहरवासियों को पानी की किल्लत नहीं होगी। बांध की कुल संग्रहण क्षमता में 2.7 एमसीएम शहर में पेयजल आपर्ति के लिए सुरक्षित रहता है। उमरार नदी पर बने इस बांध की क्षमता 16.52 एमसीएम से 18.90 तक बढ़ाई गई है। कुल क्षमता का 67 फीसदी दो माह की बारिश में भर चुका है। गत वर्ष इस अवधि में बांध 43 फीसदी भरा था। इस तरह इस वर्ष 24 फीसदी अधिक जल भराव हुआ है। दूसरी ओर जिले के एक अन्य महरोई बांध की स्थिति ठीक इसके उलट है। 4.7 एमसीएम क्षमता के इस बांध में इस साल कुल 0.21 एमसीएम पानी भरा है। यह गत वर्ष से कम है। पिछले वर्ष इस अवधि में महरोई बांध 0.34 एमसीएम तक भर गया था।
इसलिए खास है उमरार बांध
ददरी गांव से महरोई, घंघरी बड़ेरी होते खेरवाखुद इलाके के 20 गांव के लोग उमरार बांध से फसलों की सिंचाई करते हैं। इस बांध के माध्यम से खरीफ का 810 हेक्टयर सिंचित होता है। इसी तरह रबी गेहूं (ओआरडी) 1214, गेहूं (एचडब्ल्यू) 405 यानि दोनों सीजन में 2429 रकबे की फसल बांध से सिंचित होती है। ददरी, उफरी, महरोई, खलेसर, घंघरी व बड़ेरी तक ही 10.68 कि.मी. लाइनिंग पक्की हो पाई। डिस्ट्रीब्यूशन वाली नहर में 4.20 सीमेंट वाली तथा 1.44 किमी. कच्ची है। इसी तरह छोटी व सहायक श्रेणी में केवल 1.50 किमी. लंबी नहर कच्ची मिट्टी वाली है। यानि कुल 34.87 में से 14.88 पक्की तथा 19.99 मिट्टी की मेंढ़ के सहारे पानी खेत तक पहुंचता है।
इनका कहना है
उमरार अभी ओवर फ्लो 16.52 एमसीएम से छह फीट कम भरा है। हालांकि गत वर्ष की तुलना में जल भराव ज्यादा है। खरीफ के लिए एक बार पानी छोड़ा जा चुका है। ऊंचाई क्षेत्र में यदि बारिश जारी रही तो अगस्त में ही बांध लबालब हो जाएगा।
आरएन श्रीवास्तव इंजीनियर उमरिया
Created On :   11 Aug 2020 3:45 PM IST