- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- अस्पताल की 5वीं मंजिल से गिरा 7 माह...
अस्पताल की 5वीं मंजिल से गिरा 7 माह की मासूम, मौत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मंगलवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ। अस्पताल की 5वीं मंजिल से महिला के हाथ से मासूम बच्चा छूट गया। बच्ची को गिरते देख मां ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वह बच्ची को बचा नहीं पाई और मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
गौरतलब है कि खानू गांव के रहने वाले मनोज कुशवाहा अपनी पत्नी और बच्चे के साथ चिरायु अस्पताल में आए थे। जहां उसकी पत्नी ज्योति का इलाज़ चल रहा था। लेकिन बच्ची के साथ ज्योति 5वीं मंजिल पर पहुंच गई, जहां से उसके हाथ से उसकी 7 माह की बच्ची दिव्यांशी कुशवाहा उसके हाथ से छूट गई बच्ची को गिरते देख महिला ने उसे बचाने के लिए खुद भी 5वीं मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन वह बच्ची को नहीं बचा सकी और मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई और ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची खजूरी सड़क पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं महिला का 5वीं मंजिल पर पहुचना भी संदेहप्रद लग रह है, क्योंकि महिला और बच्चों का इलाज ग्राउंड फ्लोर पर होता है। ऐसा बताया जा रहा है कि महिला सुसाइड करने के इरादे से 5वीं मंजिल पहुंची थी
Created On :   17 Oct 2017 8:06 PM IST