नकली सोना देकर लगाया 8 लाख का चूना

8 lakhs of lime imposed by giving fake gold
नकली सोना देकर लगाया 8 लाख का चूना
नकली सोना देकर लगाया 8 लाख का चूना

स्लीमनाबाद के तेवरी पेट्रोल पंप के पास हुई ठगी
डिजिटल डेस्क कटनी ।
सोना देने का झांसा देकर शातिर बदमाशों द्वारा लाखों रुपयों का चूना लगाने का मामला प्रकाश में आया है। स्लीमनाबाद थानंातर्गत ग्राम तेवरी पेट्रोलपंप के आगे मैदान में हुई ठगी की वारदात की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के भंडारा थानंातर्गत गंगानगर खात निवासी अजय गंगाधर ढगे के कर्मचारी कौशिक ने दो अनजान व्यक्तियों से उनकी मुलाकात कराई जिन्होंने अपने पास सोना होने की बात कही और बेचने का इरादा बताया। अजय ढगे ने सौदा मंजूर किया और अपने बहनोई नागपुर निवासी अपने बहनोई प्रभाकर वि_ल को जानकारी दी जिसके बाद वे इसके लिए राजी हो गए। कुद दिनों के बाद महाराष्ट्र में ही उन्हें फर्जी व्यापारियों ने सोने का सेंपल दिया जिस दौरान जांच कराने पर सोना सही पाया गया। विश्वास में लेने के बाद आरोपी वहां से चले गए और सिवनी में सोना देने का वायदा किया। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सीके तिवारी ने बताया कि 8 जनवरी को अजय ढगे अपने बहनोई व दो अन्य साथियों के साथ सिवनी पहुंचे जिस दौरान आरोपियों ने उन्हें जबलपुर बुलाया और इसके बाद कटनी में होने की जानकारी दी। 9 जनवरी को अजय ढगे व उनके साथियों को तेवरी स्थित पेट्रोलपंप के पास बुलाया गया जहां उन्हें सोना देकर 8 लाख रुपए लेने के बाद आरोपी वहां से चंपत हो गए। जब के्रता ने चेक कराया तो पता चला कि जो सोना उन्होंने खरीदा है वह नकली है। इसके बाद उन्होंने
थानें में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध कायम कर उनकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
 

Created On :   17 Jan 2020 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story