800 बोरी धान सहित ट्रक गायब, मचा हडक़म्प

800 sacks including paddy, truck missing
800 बोरी धान सहित ट्रक गायब, मचा हडक़म्प
800 बोरी धान सहित ट्रक गायब, मचा हडक़म्प

डिजिटल डेस्क कटनी। धान खरीदी में पूरे समय मची रही अराजकता का असर अब भी बरकार है। जहां बारिश में खराब हो चुकी धान को गोदाम एवं ओपन कैप में पहुंचा दी है, वहीं अब बीच रास्ते से धान से भरे वाहन गायब होने की घटनाएं होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 800 बोरी धान से लदे ट्रक के गायब होने से हडक़म्प मचा है वहीं जिम्मेदार विभागों के अधिकारी इस मामले पर पर्दा डालने दिन भर ट्रक की खोजबीन में लगे रहे। 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराने से परिवहन एवं भंडारण कराने वाले विभागों की कार्य प्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है।
सुबह देखा तो नदारद था ट्रक
-खरीदी केन्द्र पिपरिया कला (बरही) के प्रभारी अजय पटेल ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच-0976 में 800 बोरी  (320 क्विंटल) धान लोड कर सोमवार दोपहर में यहां रवाना किया गया था। वाहन मालिक कमल साहू ने बताया कि उक्त वाहन सोमवार शाम चार बजे कटनी पहुंच गया था। चालक वाहन को गुप्ता वेयर हाउस के धर्मकांटा के पास खड़ा कर घर चला गया। चालक जब मंगलवार सुबह धान की तौल कराने पहुंचा तो ट्रक मौके से गायब मिला। जिसकी मौखिक सूचना कुठला पुलिस को दी गई। पुलिस के साथ ट्रक की खोजबीन की जा रही है पर अभी तक वाहन का कहीं पता नहीं चला।
इनका कहना है
वाहन मालिक कमल साहू द्वारा धान लोड ट्रक के गायब होने की मौखिक सूचना दी गई है। ट्रक की खोजबीन के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। वेयर हाउस एवं टोलनाका के सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाई जा रही है।
-विपिन सिंह, टीआई कुठला
 

Created On :   5 Feb 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story