- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कटनी के दाल व्यापारी को लगाया 88...
कटनी के दाल व्यापारी को लगाया 88 लाख का चूना
मामला दर्ज, दो साल पूर्व भेजा था अनाज, बनारस के व्यवसायियों ने की धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क कटनी । कटनी के व्यापारी से अनाज मंगवाने के बाद धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध माधवनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी दो साल से अनाज की रकम देने में टालमटोल कर रहे थे। परेशानी होकर व्यापारी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया जिसके आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच में लिया है। जानकारी अनुसार महामृत्युंजय गली विश्वेसरगंज बनारस उप्र निवासी व्यापारी छन्नू लाल सेठ और अजय सेठ ने समदडिय़ा कॉम्पलेक्स में संचालित सुरेश कुमार एंड ब्रदर्स की दुकान से दाल और अन्य अनाज का सौदा किया था। व्यापारी ने वर्ष 2019 में बनारस के व्यापारियों के बताए पते पर 88 लाख कीमत का अनाज भेजा था लेकिन उसके बाद रकम देने में व्यापारियों द्वारा हीला हवाली की जाने लगी। लगातार दो साल तक अनाज की कीमत पाने के लिए बनारस के उक्त व्यापारियों से संपर्क करने के बाद भी जब निराशा हाथ लगी तो पीडि़त पंकज कुमार जैन पिता पवन जैन ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है।
Created On :   11 Feb 2021 5:52 PM IST