- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- 9 पुलिस कर्मियों, सहित 23 की...
9 पुलिस कर्मियों, सहित 23 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव -जिले में 144 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

डिजिटल डेस्क कटनी । जिले में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है। कटनी में फिर कोरोना बम फूटा और नौ पुलिस कर्मी, कोर्ट की महिला कर्मचारी सहित 23 पॉजिटिव आए हैं। सोमवार वार रात कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है। आईसीएमआर लैब जबलपुर से मिली 106 सेम्पल की रिपोर्ट में जिले में एक साथ 22 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें 9 पुलिस कर्मी, न्यायालय की एक महिला कर्मचारी, उमरिया जिले के निवासी चार लोगों सहित अन्य लोग शामिल है। वहीं मंगलवार दोपहर आई 76 सेम्पल की रिपोर्ट में भट्टा मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसे मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढकऱ 140 हो गई। उमरिया जिले से इलाज कराने आए एक 35 वर्षीय युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि उसके परिवार के चार लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कटनी में अब 143 केस हो गए हैं। ये पुलिस कर्मी बरही हत्या कांड की जांच टीम में शामिल बताये जाते हैं।
किल कोरोना में शामिल नर्स पॉजिटिव
प्रदेश सरकार द्वारा एक पखवाड़े तक चलाए गए किल कोरोना अभियान में शामिल रही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से हडक़म्प मचा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इस तथ्य को छिपाने का भरसक प्रयास किया। बताया गया है कि उक्त महिला स्वास्थ्य कर्मचारी संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेने वाले टीम में भी शामिल रही। कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब होने पर उसने स्वयं आगे आकर टेस्ट कराया और सोमवार रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई। सोमवार सुबह आईसीएमआर लैब जबलपुर से मिली 132 सेम्पल की रिपोर्ट में 6 लोग पॉजीटिव आए थे। वहीं तीन दिन पहले जबलपुर में पॉजिटिव आए चार मरीजों को भी जिले में शामिल किया गया। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढकऱ 144 हो गई। छह संक्रमितों में रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी, सिपाही भी शामिल है।
एएसपी, सीएसपी क्वारंटीन
बरही हत्याकांड एवं अवैध शराब के आरोपियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भेजे गए सेम्पल की जांच में अब तक एक दर्जन पुलिस कर्मचारी पॉजिटिव हो चुके हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक होम क्वारंटाइन हो गए हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस द्वारा अब विशेष सावधानी बरती जा रही है। नव निर्मित पुलिस आवासों को क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया है। बरही हत्याकांड के आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस टीम के सभी सदस्यों को उन्ही आवासों में क्वारंटीन किया गया है।
Created On :   29 July 2020 7:02 PM IST