- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दाल मिल मालिक पर अपराध दर्ज, गायों...
दाल मिल मालिक पर अपराध दर्ज, गायों की मौत मामले में लिए सैंपल
डिजिटल डेस्क कटनी। माधवनगर थानान्तर्गत अमकुही क्षेत्र में दाल मिल के फेंके गए कचरा खाने से मृत गायों की संख्या 15 हो गई है। वहीं 6 गायों की हालत गंभीर बताई गई है। इस मामले में माधवनगर थाने में दाल मिल मालिक संंजय केशवानी के विरुद्ध धारा 429 जानवरों को नुकसान सहित पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 (ग) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल अमकुही के कचरे सहित संजय दाल मिल में भी पड़े कचरे के सेम्पल एकत्र किए हैं। मंगलवार को पशु चिकित्सक एवं टीम द्वारा गायों का पीएम कराया गया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के कचरे के सेम्पल एवं संजय दाल मिल से लिए गए सेम्पल के साथ ही पीएम रिपोर्ट और बिसरा की प्रतीक्षा की जा रही है।
जहरीले खाद्यान्न की होगी सेम्पलिंग
इस संबंध मेें जानकार सूत्रों के मुताबिक अनाज की सुरक्षा को लेकर भंडारण के समय इनमें कीटनाशक दवाओं को रखा जाता है। संभवत: कचरे के साथ इस तरह की दवाएं भी वेस्टेज सामग्री में शामिल होने की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने खाद्यान्न की सेम्पलिंग कर उसे लैब मेंं टेस्टिंग के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी तरह पीएम के दौरान बिसरे की भी सेम्पलिंग कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद यह तय हो पाएगा कि आखिर वेस्टेज कचरे में ऐसे कौन से तत्व मौजूद थे जिनके असर के कारण मवेशियों की मौत हुई है। पुलिस ने श्मशानघाट अमकुही के पास फेंके गए जहरीले खाद्यान्न को वहां से उठवाकर आबादी से दूर अन्यत्र जगह फिंकवाया है।
मृत मवेशियों का किया गया अंतिम संस्कार
मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक आरके सोनी, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक आरएस गहरवार सहित 8 सदस्यीय टीम ने किया। मृत पशुओं के शवों को पास के ही वीरान जंगल में गड्ढा करवाकर उसकी विधिवत अंतिम संस्कार कराया गया। जिससे मृत मवेशियों के शवों से किसी भी प्रकार की दुर्गंध और बीमारियां न फैल सकें।
पशु चिकित्सा विभाग ने लगाया अस्थायी कैम्प
टीम ने बीमार पशुओं के भी उपचार शुरू किया है। पशु चिकित्सा टीम द्वारा गांव में पशु पालकों को भी पशुओं के किसी भी प्रकार की बीमारी या परेशानी पर तुरंत ही पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क करने की समझाइश दी गई। इस संबंध में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा एक अस्थायी कैम्प भी गांव क्षेत्र में लगाया गया।
इनका कहना है-
अमकुही क्षेत्र में जहरीला कचरा खाकर मवेशियों की मौत के मामले में मिल संचालक पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल और मिल के कचरे के सेम्पल लिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट और बिसरे के प्राप्त होते ही इन सबकी जांच कराई जाएगी। दोषी पर कार्रवाई होगी।
- मंजीत सिंह, थाना प्रभारी माधवनगर
Created On :   27 Dec 2017 1:29 PM IST