खेत में बिछा था करंट का जाल, आठ बंदरों की मौत - वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 

A current trap was laid in the field, eight monkeys died - the forest department filed a case
खेत में बिछा था करंट का जाल, आठ बंदरों की मौत - वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 
खेत में बिछा था करंट का जाल, आठ बंदरों की मौत - वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला 

डिजिटल डेस्क  बिलहरी । जंगली जानवरों से खेत की सुरक्षा के लिए बिछाया गया करंट का जाल बंदरों के लिए काल बन गया। करंट की चपेट में आने से आठ बंदरों की मौत हो गईं। सुबह घटना की जानकारी लगते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। जानकारी अनुसार बिलहरी बस स्टैंड के समीप खेत पर विद्युत पोल से जीआई तार के द्वारा करंट बिछाया गया था जिसकी चपेट में बंदर आ गए और काल कवलित हो गए। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विनोद कुमार गुप्ता उर्फ  लालाजी ने खेत पर जीआई तार से जंगली जानवरों को मारने के लिए करंट बिछाया गया था। वन विभाग के एसडीओ ओपी सिंह बघेल, रेंजर बहादुर सिंह मलगाम, विनोद प्यासी, सुखवन्त्री सिंह, संत कुमार पटेल, कृष्ण कांत गर्ग, राजू विश्वकर्मा, अनिल कुमार यादव, शिव तिवारी एवं पशु चिकित्सा प्रभारी आरती तिवारी व आरके मिश्रा ने मुआयना किया और मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया गया। वहीं आरोपी कि विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 51 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।


 

Created On :   28 Nov 2020 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story