फास्ट फूड सेंटर में सिलेंडर से भड़की आग, मचा हड़कंप

A fire broke out by cylinder at the fast food center in katni
फास्ट फूड सेंटर में सिलेंडर से भड़की आग, मचा हड़कंप
फास्ट फूड सेंटर में सिलेंडर से भड़की आग, मचा हड़कंप

डिजिटल डेस्क कटनी । कोतवाली थानान्तर्गत नई बस्ती स्थित सोनू फास्ट फूड सेंटर में  सिलेण्डर से अचानक आग भड़क गई। जिससे हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट के किचन सहित सिटिंग रूम को अपनी चपेट में ले लिया। धुंआ निकलने से आसपास के लोगों में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड दल को दी।  सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दल ने आग पर काबू पाया। इस घटना में फर्नीचर सहित अन्य सामान जलने की बात बताई गई है।

फायर ब्रिगेड के अनुसार क्षति का आंकलन लगभग 2 से 3 लाख आंका गया है। फायर ब्रिगेड दल सहित मौके पर पहुंचे पुलिस जवान उस समय दंग रह गए जब रेस्टोरेंट के एक स्टोररूमनुमा कमरे में एक दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेण्डर रखे हुए पाए गए। एचपी कंपनी के सिलेण्डरों के बड़ी संख्या में मिलने से क्षेत्र में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही। आसपास के लोगों के अनुसार यदि आग पर समय पर काबू न पाया जाता और सिलेण्डर ब्लास्ट होते तो किसी बड़े हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। 

घरेलू गैस का हो रहा था व्यावसायिक उपयोग
घटना के बाद अग्निशमन दल को मौके पर मिले बड़ी संख्या गैस सिलेण्डरों के बारे में फास्ट फूड संचालक अनिल बहलानी कोई भी जबाव नहीं दे पाया। क्षेत्रीय नागरिकों के अनुसार इस तरह के स्टोरेज और अनाधिकृत रूप से घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग किया जाना समझ से परे है। लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना और बड़ी संख्या में मिले सिलेण्डरों पर खाद्य विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी यह समझ से बेहद परे है। इस संबंध में खाद्य विभाग का कहना है कि घरेलू गैस सिलेण्डरों का यावसायिक उपयोग पूर्णत:नियम विरूद्ध है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है
आगजनी के दौरान गैस सिलेण्डर मिलने की जानकारी प्राप्त हुई है। चूंकि घटना के दौरान सूचना हमारे डिपार्टमेेंट को नहीं मिल पाई थी। 4 घरेलू सिलेण्डर के व्यवसायिक उपयोग की सख्ती से जांच होगी। इसके साथ ही शहर मेें सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।
- के.एस. भदौरिया, खाद्य नियंत्रक

Created On :   18 April 2018 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story