आग से जले  पे्रमी ने अस्पताल में तोड़ा दम, प्रेमिका के पिता-पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 

A fire-burnt victim broke into hospital, a case of attempt to murder a girlfriends father-son
आग से जले  पे्रमी ने अस्पताल में तोड़ा दम, प्रेमिका के पिता-पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 
आग से जले  पे्रमी ने अस्पताल में तोड़ा दम, प्रेमिका के पिता-पुत्र पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 


 डिजिटल डेस्क कटनी।  एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम हिरवारा में आग से जले युवक ने अस्पताल मेंदम तोड़ दिया। युवक के आग से जलने के कारणों को लेकर विरोधाभाषी बयानों ने मौत को संदेहास्पद बना दिया है। अब नायब तहसीलदार द्वारा दर्ज किए युवक के मृत्यु पूर्व बयान का लिफाफा खुलने पर मौत के राज का खुलासा हो पाएगा। वहीं पुलिस ने युवक के बयान पर पिता-पुत्र के खिलाफ  अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरवारा के रावण मोहल्ला निवासी अजय उर्फ कुल्ला बर्मन (26)  पिता रूपलाल बर्मन को गुरुवार रात जलने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां रात में उसकी मौत हो गई। वह नशे की हालत में मिट्टी तेल लेकर युवती के घर गया था।   पुलिस को दिए बयान में अजय ने बताया था कि उसका गांव की लड़की से अफेयर चलता है। रात में जब वह प्रेमिका के घर गया तो उसके भाई एवं पिता ने मारपीट की और घर के बाहर रोड में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी। जिस पर रात में ही पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। युवक के आग से जलने की सूचना पहुंचे नायब तहसीलदार रवीन्द्र पटेल ने मृत्युपूर्व बयान दर्ज किए और बंद लिफाफा एनकेजे थाने पहुंचा दिया। बयान दर्ज कराने के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। 
इनका कहना है-
हिरवारा में अजय उर्फ कुल्ला बर्मन के आग से जलने की सूचना मिली थी, युवक
को रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। युवक ने
बयान दिया था कि जिस युवती से वह प्रेम करता है उसके पिता एवं भाई ने
मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी।  नायब तहसीलदार ने भी मृत्युपूर्व बयान दर्ज किए हैं, अभी तहसीलदार द्वारा दर्ज किए बयान नहीं देखे हैं।
- अंकित मिश्रा, थाना प्रभारी एनकेजे

Created On :   14 Dec 2019 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story